मुम्बई:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में होने वाली शृंखलाओं के नाम दो दिग्गज ऑलराउंडरों कपिल देव और इमरान खान के नाम पर रखने पर विचार करेगा।
कपिल और इमरान की मौजूदगी में आज यहां ‘‘एजेंडा आज तक’’ में जब यह विचार आया तो बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर सकारात्मक जवाब दिया।
शुक्ला ने कहा, ‘‘आज पहली बार इस तरह का विचार आया है। हम अपने बोर्ड से इस बारे में बात करेंगे।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद इसी महीने के आखिर में तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला शुरू होगी।
इस सम्बंध में मंच पर मौजूद पांच पूर्व कप्तान कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सौरव गांगुली, वसीम अकरम और वकार यूनिस से पूछा गया था कि क्या जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शृंखला को बोर्डर गावस्कर ट्राफी नाम दिया गया क्या उसी तरह से भारत-पाकिस्तान शृंखला से कपिल और इमरान का नाम जोड़ा जा सकता है।
कपिल ने कहा, ‘‘इस पर दोनों देशों के बोर्ड को फैसला करना है। यदि हमारा नाम ना भी दिया जाता है तब भी क्रिकेट खेली जानी चाहिए। यह दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते सुधारने के लिए जरूरी है।’’
कपिल और इमरान की मौजूदगी में आज यहां ‘‘एजेंडा आज तक’’ में जब यह विचार आया तो बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर सकारात्मक जवाब दिया।
शुक्ला ने कहा, ‘‘आज पहली बार इस तरह का विचार आया है। हम अपने बोर्ड से इस बारे में बात करेंगे।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद इसी महीने के आखिर में तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला शुरू होगी।
इस सम्बंध में मंच पर मौजूद पांच पूर्व कप्तान कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सौरव गांगुली, वसीम अकरम और वकार यूनिस से पूछा गया था कि क्या जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शृंखला को बोर्डर गावस्कर ट्राफी नाम दिया गया क्या उसी तरह से भारत-पाकिस्तान शृंखला से कपिल और इमरान का नाम जोड़ा जा सकता है।
कपिल ने कहा, ‘‘इस पर दोनों देशों के बोर्ड को फैसला करना है। यदि हमारा नाम ना भी दिया जाता है तब भी क्रिकेट खेली जानी चाहिए। यह दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते सुधारने के लिए जरूरी है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
India, Pakistan Series, India Vs Pakistan, भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, BCCI, बीसीसीआई, कपिल-इमरान सीरीज, Kapil-Imraan Series