
ICC द्वारा सभी टीमों की सालाना रैंकिंग जारी कर दी गई है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेंस टेस्ट टीमों की सालान रैंकिंग में भारत ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में अगले महीने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया है और आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंच गई है. बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते दो महीनों में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में रैंकिंग में यह बदलाव बीती सीरीज के परिणामों के आधार पर हुआ है. रैंकिंग में हुई सालाना अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर थी.
टेस्ट में नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट की नंबर एक टीम थी और बीते 15 महीनों से इस स्थान पर बरकरार रही. वहीं अब सालाना अपडेट के बाद भारतीय टीम के 119 से 121 अंक हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया से अंक 122 से घटकर 116 हो गए हैं. इस सालाना अपडेट में मई 2020 के बाद खेली गई सभी सीरीज के रिजल्ट शामिल हैं. मई 2020 से मई 2022 तक खेली गई सीरीज के 50 प्रतिशक अंक हैं, जबकि उसके बाद से खेली गई सीरीज के 100 प्रतिशक अंक है.
🚨 New World No.1 🚨
— ICC (@ICC) May 2, 2023
India dethrone Australia in the annual update of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Rankings ahead of the #WTC23 Final 👀
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंक इसलिए कटे हैं क्योंकि उनके 2019 से 2020 तक खेली गई कई सीरीज के परिणामों को हटा दिया गया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में एशेज सीरीज में 4-0 की जीत के अंक आधे कर दिए गए हैं.
भारत के अंक इसलिए बढ़े हैं क्योंकि उन्होंने 2022 से बाद से सात टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें टीम इंडिया ने चार में जीत दर्ज की है, दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम को भी फायदा हुआ है और वो टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा बाकी की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है.
टी20 में बादशाहत बरकरार
बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग की करें तो टीम इंडिया आईसीसी मेंस टी20 टीमों की सालाना रैंकिंग में टीम इंडिया ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. टीम इंडिया पहले से ही टी20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद थी और सालाना अपडेट के बाद उसे 2 अंको का फायदा हुआ है. टीम इंडिया के अब 267 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के 259 रेटिंक अंक है. भारतीय टीम ने मई 2020 से लेकर अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि टीम ने खेली 13 सीरीज में सिर्फ एक में हार का सामना किया है जबकि एक सीरीज ड्रा रही और बाकी सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.
The reign at the top continues 🥇
— ICC (@ICC) May 2, 2023
India continue to dominate the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings in the annual update 💪
वनडे में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम
भारतीय टीम रैंकिंग में हुई सालाना अपडेट के बाद तीसरे पायदान पर है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है और उसके 113 अंक हैं. जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड और भारत के भी 113 अंक हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा