विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

नेत्रहीन ट्वेंटी-20 विश्वकप : पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन बना भारत

बेंगलुरु: बेंगलुरु के सेंट्रल कॉलेज ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए नेत्रहीन ट्वेंटी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय किकेट्र टीम ने पाकिस्तान को 30 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 228 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने 30 रनों से जीत हासिल कर कप पर कब्जा कर लिया।

भारत की ओर से केतन भाई पटेल ने शानदार 98 रनों की पारी खेली, वहीं प्रकाश जयारमैय्या 42 और उपकप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद जमील ने 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा अली मुर्तजा 38 और मोहम्मद अकरम ने 32 रनों का योगदान दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेत्रहीन ट्वेंटी-20 विश्वकप, पाकिस्तान, भारत, India, Pakistan, Blind World T20