वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया है. हालांकि मुकाबले में वेस्टइंडीज कभी भी बाहर नहीं हुआ और अंत तक भी ऐसा लग रहा था कि कुछ भी हो सकता है. भारतीय टीम की ये लगातार 8वीं टी20 की जीत है. इससे पहले कभी भी भारतयी टीम लगातार इतने टी20 मैच नहीं जीती है.
That's that from 2nd T20I. A nail biting finish as #TeamIndia win by 8 runs to take an unassailable 2-0 lead in the series.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/blSuQYQvlv
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
लगातार सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है. साल 2018 -19 में अफगानिस्तान ने लगातार 12 मैच जीते थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी भारत को पांच मैचों में और लगातार जीतना होगा. भारत को अभी एक मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.
भारत की लगातार 8 जीत इस प्रकार है :
- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया-3 Nov 2021
- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया- 5 Nov 2021
- नामीबिया को 9 विकेट से हराया- 8 Nov 2021
- न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया- 17 Nov 2021
- न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया- 19 Nov 2021
- न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया- 21 Nov 2021
- वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हाराया- 16 Feb 2022
- वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया- 18 Feb 2022
हालांकि इस मैच में भारतीय गेंदबाजी आज औसत दर्जे की की रही और ज्यादा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाई, भारत की तरफ से भुवनेश्वर, चहल और युवा रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट हासिल किया.
विराट दिखे पुराने अंदाज में
भारत की तरफ से विराट कोहली आज अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए. विराट ने आक्रमकर क्रिकेट खेलते हुए शानदार अर्धशतक बनाया. उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट के अलावा ऋषभ पंत भी आज अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर186 रन बनाए थे.
ईशान किशन भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं पहले मैच में उनके बल्ले से रन तो निकले थे लेकिन सभी ने देखा किस तरह से अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिक्कत में थे. पहले टी20 में 42 रनों में 35 रन के संघर्ष के बाद, ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान रोहित शर्मा का भारी समर्थन मिला.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं