
India beat Australia to reach Champions Trophy 2025 final: आस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर राजनेताओं और पूर्व खिलाड़ियों समेत जानी मानी हस्तियों ने बधाई दी . भारत ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में विराट कोहली के 84 रन की मदद से आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया . सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की तारीफ में किसने क्या कहा, उसकी झलक इस प्रकार है.
सचिन तेंदुलकर : "टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, मोहम्मद शमी ने शुरूआत की और हमारे बल्लेबाजों ने संयम के साथ लक्ष्य का पीछा किया . विराट कोहली की शानदार पारी. फाइनल के लिये शुभकामना" .
Clinical performance by Team India. 🇮🇳@MdShami11 set the tone early, and our batters chased with patience… @imVkohli's knock stood out.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2025
All the very best for the final. 💙
युवराज सिंह : "फाइनल में पहुंच गए .. मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्श. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन साझेदारी और आखिर में केएल राहुल और हार्दिेक पंड्या ने जीत तक पहुंचाया . खिताब से एक कदम दूर."
वीवीएस लक्ष्मण : "बधाई टीम इंडिया । शानदार टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन, खिताब से एक कदम दूर..फाइनल के लिये शुभकामना.
आईसीसी चेयरमैन जय शाह : "चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई, फाइनल नौ मार्च को दुबई में होगा, एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार टीम प्रदर्शन."

कोहली प्लेयर ऑफ द मैच
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर विराट कोहली संकटमोचक बने। उन्होंने 98 गेंद में शानदार 84 रन बनाए. हालांकि, दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में कोहली का एक और शतक देखने से दर्शक वंचित रह गए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही विराट शतक तक नहीं पहुंच पाए. लेकिन, उनकी 84 रनों की पारी ने टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया. विराट ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं