विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच को एक दिन आगे बढ़ाया गया

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच को एक दिन आगे बढ़ाया गया
अब मैच का आयोजन 9 से 13 फरवरी तक किया जाएगा (फाइल फोटो)...
  • सका आयोजन यहां 9 से 13 फरवरी तक किया जाएगा.
  • हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव जॉन मनोज ने इसकी पुष्टि की.
  • मैच अब बुधवार आठ फरवरी के बजाय गुरुवार से शुरू होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है और इसका आयोजन यहां 9 से 13 फरवरी तक किया जाएगा.

हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव जॉन मनोज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमें बीसीसीआई से सूचना मिली. यह मैच अब बुधवार आठ फरवरी के बजाय गुरुवार से शुरू होगा'. बीसीसीआई को लगता है कि पांच दिनों में दर्शकों की संख्या गुरूवार को मैच शुरू होने से ज्यादा बेहतर होगी.

बांग्लादेश ने बीते समय में कई टीमों की प्रतियोगिता के लिए भारत का दौरा किया है, लेकिन कभी भी घरेलू टीम के खिलाफ एक टेस्ट या द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

बांग्लादेश इस समय न्यूजीलैंड में खेल रहा है और उनके एक फरवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद वे टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, बांग्लादेश, भारत Vs बांग्‍लादेश, हैदराबाद क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, India, Bangladesh, India Vs Bangladesh, Hyderabad Cricket Association, BCCI, भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com