![भारत ए की विंडीज ए के खिलाफ जीत में शहबाज नदीम का जलवा भारत ए की विंडीज ए के खिलाफ जीत में शहबाज नदीम का जलवा](https://c.ndtvimg.com/2019-07/ngl89l8o_shahbaz-nadeem_625x300_28_July_19.jpg?downsize=773:435)
इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज-ए को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 68 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 30 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
Skipper of West Indies A Shamarh Brooks talks about the 1st 'Test' loss by 6 wickets and is looking forward to winning in Trinidad. #WIAvINDA pic.twitter.com/QorJEvEgLv
— Windies Cricket (@windiescricket) July 27, 2019
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने विंडीज दौरे से पहले फैमिली क्लॉज में किया यह 'विराट बदलाव', मतलब....
इंडिया-ए के लिए उसकी दूसरी पारी में श्रीकर भरत ने 28, अभिमन्यू ईश्वरण ने 27, कप्तान हनुमा विहारी ने 19, रिद्धिमान साहा ने नाबाद नौ, प्रियांक पांचाल ने पांच और शिवम दुबे ने नाबाद चार रन बनाए. वेस्टइंडीज-ए की ओर से रकीम कॉनवेल ने दो और चीमर होल्डर तथा जोमेल वरिकन ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: ओह ! तो यह है मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने की 'असल वजह'
इससे पहले, शाहबाज नदीम (47/5) और मोहम्माद सिराज (38/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज-ए को उसकी दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर कर दिया था. इंडिया-ए ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 312 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज-ए की टीम अपनी दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए 97 रनों का लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज-ए ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे.
VIDEO: धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरो के विचार सुन लीजिए.
इंडिया-ए ने इससे पहले वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं