IND vs WI ODI: पिछले दिनों सौरव-विराट विवाद के बाद अब नए कप्तान रोहित शर्मा विंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. दुनिया के दिग्गज सहित भारत के तमाम महान खिलाड़ी रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं एक खेमा ऐसा भी जिसका मानना है कि रोहित को कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए. इस सोच के पीछे उनकी अपनी एक वजह भी है. इन्हीं में से एक पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़ा किया है.
सबा करीम ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि रोहित को सभी फौरमेटों में कप्तान बनाना एक शॉर्ट-टर्म समाधान है. उन्होंने कहा कि अगला साल भारत के लिए बहुत ही खास है क्योंकि भारत में 2023 विश्व कप का आयोजन होना है. साथ ही, अगले साल जारी टेस्ट चैंपियनशिप का सर्किल भी पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ...तो सचिन तेंदुलकर के खाते एक लाख रन जमा होते, शोएब अख्तर ने कहा, Video
पूर्व सेलेक्टर ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को ऐसे युवा खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत है, तो रोहित का कार्यकाल पूरा होने के बाद टीम की कमान संभाल सके. एक ऐसे युवा को, जिसकी जगह तीनों फौरमेटों में बनती हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पैमाने को देखते हुए केवल रोहित शर्मा इकलौते विकल्प हैं क्योंकि न ही केएल राहुल को तैयार किया गया है और न ही ऋषभ पंत को.
अपनी बात को वजन देते हुए सबा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण सीरीज में नहीं खेले. और रोहित को जिम्मेदारी देने से पहले सेलेक्टरों को इस पहलू पर भी विचार करना चाहिए. पूर्व स्टंपर ने कहा कि कप्तानी छोड़िए यहां रोहित के लिए तीनो फौरमेटों में खेलना ही एक बड़ी चुनौती है. रोहित कई मौकों पर चोटिल हो चुके हैं और पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरकर वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों का चयन न होने पर फैंस हैं बहुत ही ज्यादा हैरान, खूब चर्चा हो रही
करीम ने आगे कहा कि टेस्ट कप्तानी का बड़ा फैसला लेने से पहले सेलेक्टरों को फिजियो, ट्रेनर और उनकी फिटनेस से जुड़े हर शख्स को बातचीत में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ऐसे शख्स को कप्तान नहीं बना सकते, तो टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो जाते हैं.
VIDEO: क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं