विज्ञापन
2 years ago

IND vs ZIM, T20 World Cup 2022 Score Updates: भारत ने मेलबर्न में खेले गए अपने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए 187 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. सिकंदर रजा और रयान बर्ल की साझेदारी के अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. सिकंदर ने 34 रन बनाए, जबकि बर्ल ने 35 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें अश्विन ने तीन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए. 

भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था. इस जीत के साथ उन्होंने ग्रुप 2 में टॉप कर लिया है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में मैच होगा, जहां फाइनल के लिए दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी.

जिम्बाब्वे को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा है. भुवनेश्वर ने वेस्ले मधेवेरे को कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. जिसके बाद अर्शदीप ने रेजिस चकबवा को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. मोहम्मद शमी ने सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया. हार्दिक पांड्या ने कप्तान क्रेग एर्विन (13 रन) का विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने टोनी मुनयोंगा (5 रन) को पवेलियन भेजा. अश्विन ने रयान बर्ल का विकेट चटकाया है.

SCORECARD

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने धमाका किया और 25 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया. सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स को 2 विकेट मिला, तो वहीं रिचर्ड नगारवा, मुज़ारबानी को 1-1 विकेट मिला. 

दोनों टीमें इस प्रकार रही: 

जिंबाब्वे प्लेइंग XI : वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी

भारत प्लेइंग XI : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Here are the LIVE Score Updates of the T20 World Cup Match between India and Zimbabwe straight from Melbourne Cricket Ground, Melbourne 

T20 World Cup 2022: धन्यवाद!
क्रिकेट फैंस आज के लिए बस इतना ही. आप से फिर मुलाकात होगी. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमेंसेमीफाइनल में पहुंची है. इससे आने वाला मैचों का रोमांचक और भी ज्यादा होगा. आपबने रहिए हमारे साथ. हम टी20 वर्ल्ड कप की जुड़ी दिलचस्प खबरें आप तक लाते रहेंगे. 
T20 WC 2022: प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 25 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली थी.

India vs Zimbabwe: भारत ने मैच जीता
भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 115 में ऑलआउट किया. IND 186/5 (20) ZIM 115 (17.2)
T20 WC 2022: हार्दिक पांड्या ने लिया विकेट
हार्दिक पांड्या ने सिकंदर रजा (34 रन) का विकेट लिया. ZIM 111/9 (16.4)
India vs Zimbabwe Live: अश्विन ने एक के बाद एक विकेट लिया
अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट गिराया. अब जिम्बाब्वे के आठ बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. ZIM 106/8 (16)
India vs Zimbabwe: 15वां ओवर
अक्षर पटेल ने 8 रन लुटाए. ZIM 104/6 (15)
India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिरा
अश्विन ने भारत के लिए विकेट का इंतजार खत्म करते हुए रयान बर्ल को 35 रन में पवेलियन भेजा. ZIM 96/6 (13.2)
IND vs ZIM Live: 12वां ओवर
क्रीज पर मौजूद सिकंदर रजा और रयान बर्ल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने 6 रन दिए. ZIM 81/5 (12)
T20 World Cup Live: जिम्बाब्वे के लिए बड़ा ओवर
अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में दो बाउंड्री लगे और कुल 16 रन गए. ZIM 75/5 (11)
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के लिए सफल ओवर
जिम्बाब्वे की आधी पारी समाप्त हो चुकी है. अश्विन ने अपने पहले ओवर में 12 रन लुटाए हैं. ZIM 59/5 (10)
India vs Zimbabwe: 9वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में एक चौके के साथ 8 रन दिए. ZIM 47/5 (9)
T20 World Cup 2022: भारत के लिए सफल ओवर
इस ओवर में एक विकेट और एक चौके के साथ कुल 7 रन बने. ZIM 39/5 (8)
India vs Zimbabwe Live: जिम्बाब्वे को पांचवा झटका
मोहम्मद शमी को एक और सफलता मिली है. टोनी मुनयोंगा 5 रन बनाकर आउट हो गए. ZIM 36/4 (7.2)
India vs Zimbabwe Live: जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा
हार्दिक पांड्या ने कप्तान क्रेग एर्विन (13 रन) का विकेट लिया. ZIM 31/4 (6.4)
IND vs ZIM Live: शमी को सफलता
जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया. ZIM 28/3 (6)
T20 World Cup Live: जिम्बाब्वे के लिए अच्छा ओवर
क्रेग एर्विन ने चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाई. भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. ZIM 21/2 (5)
T20 World Cup Live: जिम्बाब्वे के लिए अच्छा ओवर
क्रेग एर्विन ने चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाई. भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. ZIM 21/2 (5)
IND vs ZIM Live: अर्शदीप को चौका
अर्शदीप को क्रेग एर्विन ने चौथी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह ओवर में कुल 6 रन बने. ZIM 13/2 (4)
India vs Zimbabwe Live: तीसरा ओवर समाप्त
भुवनेश्वर के ओवर में सिर्फ चार रन गए. गेंदबाज पूरी तरह खेल में दबाव बना रहे हैं. ZIM 7/2 (3)
जिम्बाब्वे के 2 विकेट गिरे
भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है. जिम्बाब्वे के 2 विकेट सस्ते में निपट लिए गए हैं. रेजिस चकबवा को अर्शदीप ने बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. 
अर्शदीप सिंह की घातक गेंद, जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका
IND vs ZIM, T20 World Cup 2022, LIVE Updates: अर्शदीप सिंह की घातक गेंद, जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका
आउट, पहली ही गेंद पर विकेट
पहली ही गेंद पर आउट, जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका, वेस्ले मधेवेरे बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.  कोहली ने वेस्ले मधेवेरे का कैच लपका.
IND vs ZIM: भारत ने जिमबाब्वे को दिया 187 रन का टारगेट
IND vs ZIM, T20 World Cup 2022, LIVE Updates: भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. भारत की ओर से मिस्टर 360*  सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में सूर्या ने 6 चौके औऱ 4 छक्के जमाए. सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 51 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स को 2 विकेट मिला तो वहीं रिचर्ड नगारवा, मुजरबानी को 1-1 विकेट मिला.
23 गेंद पर सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंद पर पचासा जमा दिया है.
19.2 हार्दिक पंड्या आउट
19.20 हार्दिक पंड्या आउट, भारत को पांचवां झटका लगा है. हार्दिक 18 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. 
सूर्यकुमार यादव का जलवा
भारत ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाकर धमाका कर रहे हैं. आखिरी ओवर का खेल शेष है. #INDVZIM
IND vs ZIM Live: 18 ओवर का खेल खत्म, सूर्या और हार्दिक पर नजर
भारत 18 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन

सूर्यकुमार यादव 18 गेंद पर 37 रन
हार्दिक पंड्या 12 गेंद पर 11 रन

IND vs ZIM Live
भारत के बल्लेबाजों का धमाल
हार्दिक और सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सूर्या 17 गेंद पर 31 रन और हार्दिक 11 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Zimbabwe: सूर्यकुमार यादव अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की नजर यहां से 180 रन तक पहुंचने की होगी.
भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं.
IND vs ZIM Live: भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव अभी क्रीज पर है. भारतीय बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं. 
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. IND vs ZIM Live
IND vs ZIM: नहीं चले पंत, भारत को चौथा झटका
IND vs ZIM: 13.3- ऋषभ पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs ZIM: इस समय क्रीज पर ऋषभ पंत औऱ हार्दिक पंड्या मौैजूद हैं.
केएल राहुल आउट
सिकंदर रजा ने केएल राहुल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 35 गेंद पर 51 रन की पारी खेली.
कोहली का विकेट गिरा
11.5- विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. कोहली सीन विलियम्स की गेंद पर कैच कर लिए गए. कोहली ने 25 गेंद पर 26 रन की पारी खेली.
भारत ने 10 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 79 रन
IND vs ZIM: भारतीय टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन बनाए हैं. कोहली और राहुल की नजर अब बड़े स्कोर पर है.
IND vs ZIM: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 68 रन
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. केएल राहुल जमकर रन बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
7.5- राहुल का रयान बर्ल की गेंद पर लगातार 2 चौका
7.3- राहुल का छक्का
केएल राहुल ने जमाया छक्का
IND vs ZIM पॉवर प्ले में भारत ने 7 ओवर में बनाए 54 रन
IND vs ZIM LIVE: 7 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 10 गेंद पर 17 रन और केएल राहुल 19 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
IND vs ZIM: भारत के 50 रन पूरे
IND vs ZIM Live: 7वें ओवर में भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली और राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा आजके मैच में भी फ्लॉप रहे हैं. 
IND vs ZIM: 6 ओवर में भारत ने बनाए 1 विेट पर 46 रन
भारत का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन, कोहली और राहुल क्रीज पर
India vs Zimbabwe Live विराट कोहली और राहुल क्रीज पर है. भारत का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन है.
India vs Zimbabwe Live: रोहित आउट
3.5: मजाराबैनी की गेंद पर रोहित का  पुल, लेकिन इस बार इन शॉटों में कमजोर दिख रहे हैं भारतीय कप्तान. गेंद सीधा डीपस्कवॉयर लेग पर आगे की ओर खड़े मसाकाद्जा के हाथों में चली गयी..13 गेंदों पर 15 रन, 2 चौके
IND vs ZIM Super 12 Group 2: रोहित चौका
3.4: खासा दूर से कट किया रोहित ने..चौका
India vs Zimbabwe Live: रोहित और राहुल आक्रामक मूड में
2.6:  तीन ओवर बाद भारत के 18 रन हैं..दोनों की एप्रोच स्पष्ट हो रही है..इरादे साफ दिख रहे हैं.
राहुल का मस्त छक्का
2.4: एनगारवार को डीपस्कवॉयर लेग के ऊपर से अपनी ही स्टाइल में भेज दिया है केएल ने ..बेहतरीन छक्का
1.6- रोहित का शानदार चौका
2 ओवर के बाद भारत ने 6 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाया.
पहला ओर रहा मेडन
IND vs ZIM: पहले ओवर में भारत के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम पहले ही सेनीफाइनल में पहुंच चुकी है.
IND vs ZIM: LIVE: भारत की बैटिंग शुरू
IND vs ZIM: LIVE: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनर के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. 
IND vs ZIM: ऋषभ पंत की एंट्री, देखें प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी

भारत इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
IND vs ZIM भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
IND vs ZIM, T20 World Cup 2022, LIVE Updates: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में ऋषष पंत को मौका मिला है.
IND vs ZIM Live Score भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला
IND vs ZIM Live Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला मेलबर्न में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. तो वहीं सुपर 12 के आखिरी लीग मैच में दोनों टीम मैच जीतकर सुपर 12 राउंड को समाप्त करना चाहेगी. बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम एक ऐसी टीम है जो पलटवार करने में सक्षम टीम है, इस टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com