
India vs West Indies Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट मैच में एक बार फिर सबकी नजर विराट कोहली (Virrat Kohli) पर रहेगी. कोहली का परफॉर्मेंस हाल के समय में औसत रहा है. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में कोहली बेहतर खेल दिखाकर अपने परफॉर्मेंस को सुधारने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान भी किंग कोहली कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
# इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच पूरा करेंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली दोनों टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे तो वो अपने इंटरनेशनल करियर में 500 मैच पूरे कर लेंगे. अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने 498 मैच खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा मैच भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. सचिन ने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले गैं. वहीं, दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 535 मैच खेले हैं. तीसरे नंबर पर 504 मैचों के साथ राहुल द्रविड़ मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
यदि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे के दौरान 3 शतक लगाने में सफल रहे तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और T20I को मिलाकर कुल 11 शतक लगाए हैं. वर्तमान में कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इस सूची में एबी डिविलियर्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस मामले में सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर (13) ने लगाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेटों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में में दूसरे नंबर पर हैं. आगामी इस दौरे में कोहली साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वर्तमान में सभी फॉर्मेटों को मिलाकर कोहली के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3653 रन दर्ज है, जबकि जैक कैलिस ने इस मामले में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कुल 4,120 रन बनाए हैं. यानी कोहली इस वेस्टइंडीज दौरे में टेस्ट और वनडे को मिलाकर 467 रन बना पाने में सफल रहे तो कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज रहे जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 4,120 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी सरजमीं पर अबतक 50.55 की शानदार औसत से 1365 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं. कुल मिलाकर कोहली इस सूची में आठवें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम हैं. राहुल ने 55.69 की शानदार औसत से 1838 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में बनाए हैं. कोहली को कोहली को द्रविड़ से आगे निकलने के लिए केवल 473 रनों की जरूरत है, उम्मीद है कि वह इस दौरे के अंत तक 473 रनों के आंकडे को पार करेंगे और इस रिकॉर्ड को अपना बना लेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं