
भुवनेश्वर कुमार ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में अब तक 98 विकेट हासिल किए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक रन बनाते ही वनडे में भारत के लिए 10 हजार रन पूरे करेंगे धोनी
भुवनेश्वर को वनडे में 100 विकेट के लिए है दो विकेट की जरूरत
पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं टीम इंडिया
IND vs WI: जब रवींद्र जडेजा ने पूछा-क्या आउट है तो एमएस धोनी बस मुस्कुरा दिए, VIDEO
धोनी आज के मैच में एक रन बनाते ही भारत के लिए 10 हजार वनडे रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे. भारत की ओर से खेलते हुए उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए अब तक 9999 रन बनाए हैं. यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि धोनी वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर चुके हैं. उनके खाते में 10, 173 रन हैं लेकिन इसमें से 174 रन उन्होंने वर्ष 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए खेलते हुए तीन मैचों की सीरीज में बनाए थे. भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 9999 रन ही बनाए हैं.
वीडियो: ओपनर शिखर धवन से विशेष बातचीत
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास इस वनडे मैच में विकेटों का 'शतक' बनाने का मौका होगा. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 94 वनडे मैचों में 38.50 के औसत से 98 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने दो बार अंजाम दिया है. 42 रन देकर पांच विकेट भुवनेश्वर कुमार का वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. भुवनेश्वर कुमार ने इसके अलावा टेस्ट में 63 और टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट हासिल किए हैं. टीम इंडिया के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि विराट ब्रिगेड न केवल इस मैच में जीत हासिल करेगी बल्कि धोनी और भुवनेश्वर भी यह खास उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं