IND vs WI 5TH ODI: रोहित शर्मा के लिए वनडे सीरीज यादगार बन गई
तिरुअनंतपुरम:
अगर रिकॉर्डों की बारिश टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कर रहे हैं, तो वनडे के बादशाह बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अपने कप्तान से मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. विंडीज के खिलाफ पांचवें (मैच रिपोर्ट) और आखिरी वनडे में तिरुअनंतपुरम में रोहित ने बल्ले से दो बड़े धमाके किए. एक समय था जब युवराज सिंह को भारत का सिक्सर किंग कहा जाता था, लेकिन युवराज को यह तमगा मिलने की वजह अलग थी, लेकिन अगर अब टीम इंडिया के वर्तमान चैंपियन बल्लेबाज रोहित शर्मा धीरे-धीरे इस टाइटल की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, उनका मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के साथ है, लेकिन दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. कुल मिलाकर रोहित ने विंडीज गेंदबाजों को बता दिया कि वह टी-20 मुकाबलों में भी उनका कुछ इसी तरह से बैंड बजाएंगे. बहरहाल चलिए बारी-बारी से रोहित के दोनों धमाकों के बारे में जान लीजिए.
पहला धमाका!
रोहित ने पांचवें वनडे में वह कर डाला, जो सचिन तेंदुलकर जैसा बल्लेबाज बहुत ही मामूली अंतर से करने से चूक गया. बता दें कि अब रोहित शर्मा ने वनडे में छक्कों का दोहरा शतक जड़ दिया है. रोहित ने होल्डर के फेंके दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर वनडे में अपना 200वां छक्का लगाया. चलिए जान लीजिए कि भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच शीर्ष बल्लेबाज कौन हैं.
बल्लेबाज छक्के
महेंद्र सिंह धोनी 218
रोहित शर्मा 204
सचिन तेंदुलकर 195
सौरव गांगुली 190
युवराज सिंह 155
वैसे अगर हम कह रहे हैं कि रोहित तेजी से वनडे में नए सिक्सर किंग बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, तो उसकी वजह यह भी है कि रोहित ने दुनिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज के मुकाबले सबसे कम पारियों में अपने दो सौ छक्के पूरे किए. चलिए जानिए कि किस बल्लेबाज ने कितनी पारियों में अपने दो सौ छक्के पूरे किए.
पारी बल्लेबाज
187 रोहित शर्मा
195 शाहिद आफरीदी
214 एबी डि विलियर्स
228 ब्रैंडेन मैकलम
241 क्रिस गेल
248 एमएस धोनी
343 सनथ जयसूर्या
यह भी पढ़ें: IND vs WI 5th ODI: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा कीरेन पॉवेल का 'बड़ा सपना'
दूसरा धमाका!
रोहित शर्मा ने दूसरा धमाका वह किया, जो सिर्फ विराट कोहली और इंग्लैंड के जॉनी बैर्यस्टो ही कर सके हैं. दरअसल रोहित साल 2018 में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. चलिए जान लो कि इस साल अभी तक किसके कितने रहन है.
नाम मैच रन
विराट 14 1197
रोहित शर्मा 19 1028
बैर्यस्टो 22 1025
VIDEO: सुनिए कि धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने के बाद विशेषज्ञों ने क्या कहा
कुल मिलाकर रोहित शर्मा के लिए विंडीज के खिलाफ यह सीरीज बहुत ही यादगार रही. उम्मीद है कि इस मुंबइया बल्लेबाज का कुछ ऐसा ही जलवा आने वाले टी-20 मैचों में भी देखने को मिलेगा
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
The Hitman @ImRo45 looks in great touch as he brings up his 37th ODI half-century #INDvWI pic.twitter.com/GlYXnG9vDM
पहला धमाका!
रोहित ने पांचवें वनडे में वह कर डाला, जो सचिन तेंदुलकर जैसा बल्लेबाज बहुत ही मामूली अंतर से करने से चूक गया. बता दें कि अब रोहित शर्मा ने वनडे में छक्कों का दोहरा शतक जड़ दिया है. रोहित ने होल्डर के फेंके दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर वनडे में अपना 200वां छक्का लगाया. चलिए जान लीजिए कि भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांच शीर्ष बल्लेबाज कौन हैं.
बल्लेबाज छक्के
महेंद्र सिंह धोनी 218
रोहित शर्मा 204
सचिन तेंदुलकर 195
सौरव गांगुली 190
युवराज सिंह 155
वैसे अगर हम कह रहे हैं कि रोहित तेजी से वनडे में नए सिक्सर किंग बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, तो उसकी वजह यह भी है कि रोहित ने दुनिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज के मुकाबले सबसे कम पारियों में अपने दो सौ छक्के पूरे किए. चलिए जानिए कि किस बल्लेबाज ने कितनी पारियों में अपने दो सौ छक्के पूरे किए.
पारी बल्लेबाज
187 रोहित शर्मा
195 शाहिद आफरीदी
214 एबी डि विलियर्स
228 ब्रैंडेन मैकलम
241 क्रिस गेल
248 एमएस धोनी
343 सनथ जयसूर्या
यह भी पढ़ें: IND vs WI 5th ODI: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा कीरेन पॉवेल का 'बड़ा सपना'
दूसरा धमाका!
रोहित शर्मा ने दूसरा धमाका वह किया, जो सिर्फ विराट कोहली और इंग्लैंड के जॉनी बैर्यस्टो ही कर सके हैं. दरअसल रोहित साल 2018 में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. चलिए जान लो कि इस साल अभी तक किसके कितने रहन है.
नाम मैच रन
विराट 14 1197
रोहित शर्मा 19 1028
बैर्यस्टो 22 1025
VIDEO: सुनिए कि धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने के बाद विशेषज्ञों ने क्या कहा
कुल मिलाकर रोहित शर्मा के लिए विंडीज के खिलाफ यह सीरीज बहुत ही यादगार रही. उम्मीद है कि इस मुंबइया बल्लेबाज का कुछ ऐसा ही जलवा आने वाले टी-20 मैचों में भी देखने को मिलेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं