IND vs WI 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत (Indian Cricket Team) ने शानदार खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम (India 100s T20I Win) बन गई है. भारत से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम हैं. पाकिस्तान ने अबतक 118 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में धोया था और अब टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल करके धमाल मचा दिया है. जब से रोहित पूर्ण रूप से कप्तान बने हैं तब से भारत एक भी मैच नहीं हारा है. रोहित की कप्तानी में भारत ने अपने 8 मैचों में सभी मैच जीते हैं.
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम सबसे कम मैचों में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बनी है. भारत ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 155 मैच खेले हैं जिसमें 51 मैचों में भारत को हार मिली है.भारत की 100 जीत में 3 मैच ऐसे रहे हैं जिसमें टीम इंडिया ने टाई मैच को सुपर ओवर में जाकर जीता है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भले ही पाकिस्तान ने सबसे पहले 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन पाक टीम को 100 जीत हासिल करने में 164 मैच लगे थे. भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की किसी तीसरी टीम ने 100 जीत का आंकड़ा टी-20 इंटरनेशनल में हासिल नहीं किया है.
A special for #TeamIndia in T20Is pic.twitter.com/czrBSeRpR4
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
भारत ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैत 2006 में सहवाग की कप्तानी में खेला था. पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम ने 2006 में जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. भारत की कप्तानी सहवाग ने की थी. उस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी.
भारतीय टीम टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. वनडे में भारत को 100वीं जीत 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिली थी. इसके अलावा टेस्ट में भारत ने 100 जीत का आंकड़ा 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर पूरा किया था.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं