विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

IND vs WI 2nd T20: दूसरे मैच में जीती तो सीरीज पर होगा टीम इंडिया का कब्‍जा...

ईडन गार्डन्स में भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझना पड़ा लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति में इस तरह की जीत मायने रखती है.

IND vs WI 2nd T20:  दूसरे मैच में जीती तो सीरीज पर होगा टीम इंडिया का कब्‍जा...
India vs West Indies: टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीता था
लखनऊ: टेस्ट और वनडे में अपना दबदबा कायम रखने के बाद टीम इंडिया मंगलवार को यहां दूसरे टी20 मैच में वेस्‍टइंडीज के सामने होगी. अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके पसंदीदा फॉमेट, टी20 के पहले मैच में भी कड़ी शिकस्त देने वाली वाली भारतीय टीम इस मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज पर कब्‍जा करने की कोशिश करेगी. टीम यदि दूसरे वनडे मैच में जीती तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में चार मैचों में हार का क्रम रविवार को कोलकाता में टूट गया. वेस्टइंडीज के लिये यह दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में दूसरे मैच में भी भारत जीत के दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

Ind vs WI T20: रोहित शर्मा ने हरफनमौला क्रुणाल पंड्या के बारे में कही यह 'बड़ी' बात...

पहले टी20 मैच की रविवार की जीत से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अपनी आखिरी जीत 23 मार्च 2014 को बांग्लादेश में वर्ल्‍ड टी20 के दौरान दर्ज की थी. ईडन गार्डन्स में पांच विकेट से जीत के बाद भारत ने मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन के खिलाफ जीत-हार के अपने रिकॉर्ड को 5-3 कर दिया है. ईडन गार्डन्स में भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझना पड़ा लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति में इस तरह की जीत मायने रखती है. यह पहला टी20 था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले क्योंकि उन्हें टीम स्‍थान नहीं दिया  गया है. वह विकेट के आगे, बल्‍लेबाजी में भले ही कमाल नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन विकेट के पीछे की चपलता और उनका क्रिकेटिया ज्ञान अब भी टीम के लिये काफी मायने रखता है. कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा पहले मैच में नाकाम रहे और वह यहां के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इसकी भरपायी करना चाहेंगे. इस स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा.
जश्‍न के दौरान जडेजा ने की शरारत तो रोहित शर्मा ने केदार जाधव पर यूं उतारा 'गुस्‍सा', VIDEO

 रोहित के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत और मनीष पांडे भी पहले मैच में असफल रहे थे. दिनेश कार्तिक की 34 गेंदों पर नाबाद 31 रन की जिम्मेदारी भरी पारी और क्रुणाल पंड्या के नौ गेंद पर बनाए गए नाबाद 21 रन से भारत ने 17.5 ओवर में 110 रन का लक्ष्य हासिल किया,  लेकिन लखनऊ के प्रशंसक दीवाली से अपने बल्लेबाजों से चौके-छक्कों का 'धूमधड़ाका' देखना चाहेंगे. गेंदबाजी में चाइनामैन कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह से यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

मेहमान टीम के हिसाब से बात करें तो टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज अपने प्रिय प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब होगा. पहले मैच में उसके बल्लेबाज नहीं चले और वे ईडन गार्डन्स पर की गई गलतियों से सबक लेकर यहां वापसी करने की कोशिश करेंगे. टीम को आंद्रे रसेल की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में योगदान देकर अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करना होगा. युवा तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने कोलकाता में भारतीय सलामी बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. उन्हें कीमो पॉल और अन्य से सहयोग की जरूरत है.

वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट
 टीमें इन खिलाड़ि‍यों में से चुनी जाएंगी..
 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद , उमेश यादव और शाहबाज नदीम.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमोन हेतमायर, शाई होप ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरेन पोलार्ड, निकोलस पूरण, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, और ओशेन थॉमस.   (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com