विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

IND vs SL: दिल्‍ली टेस्‍ट में 164 रन बनाने वाले दिनेश चंदीमल को श्रीलंका वनडे टीम में नहीं मिली जगह

दिल्‍ली टेस्‍ट में 164 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले श्रीलंका टीम के टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में स्‍थान नहीं मिल सका है.

IND vs SL: दिल्‍ली टेस्‍ट में 164 रन बनाने वाले दिनेश चंदीमल को श्रीलंका वनडे टीम में नहीं मिली जगह
दिनेश चंदीमल ने टेस्‍ट सीरीज में शानदार बल्‍लेबाजी की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्‍ली टेस्‍ट में 164 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले श्रीलंका टीम के टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में स्‍थान नहीं मिल सका है. टेस्‍ट सीरीज में चंदीमल श्रीलंका के सबसे कामयाब बल्‍लेबाजों में शामिल हैं लेकिन इसके बावजूद वे वनडे की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. तिसारा परेरा की अगुवाई वाली टीम खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद घोषित की गई. शुरू में टीम को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी थी और 9 खिलाड़ियों को भारत रवाना होने से रोक दिया गया था.श्रीलंका में एक विशेष नियम के तहत टीम को खेल मंत्री की मंजूरी मिलना जरूरी है. श्रीलंका बोर्ड ने बयान में कहा, ‘टीम को खेल मंत्री जयसेकरा की मंजूरी मिल गई है.’आलराउंडर असेला गुणरत्ने और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका की श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई जिसने इस साल 21 वनडे मैच गंवाये और केवल चार में जीत दर्ज की. सीरीज के तीन वनडे मैच में धर्मशाला (10  दिसंबर), मोहाली (13 दिसंबर) और विशाखापट्टनम (17 दिसंबर) में खेले जाएंगे.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
श्रीलंका की वनडे टीम इस प्रकार है..
तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलका, लाहिरू तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला, चतुरंगा डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा, दुशमंत चमीरा, सचित पातिराना और कुसल परेरा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com