
India vs Sri Lanka 2nd ODI: कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के तहत रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे डे-नाइट वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टीम गंभीर को चौंकाते हुए उसे 32 रन से मात देकर सीरीज मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. एक दिन पहले शुक्रवार को खेला गया पहला मैच टाई हो गया था. भारत की करारी हार के लिए इकलौते जिम्मेदार श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडारसे रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की सारी अकड़ निकाल दी. हैरानी की बात यह है कि जीत के लिए 241 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ककर जीत का मजबूत आधार रख दिया था. लेकिन ये दोनों क्या गए कि एक छोर पर अक्षर पटेल (44) को छोड़कर सभी को लकवा मार गया. वेंडारसे नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और पूरी भारतीय टम 42.2 ओवरों मे 208 रनों पर ऑलआउट हो गई. वंडारसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
पहली पाली में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में शीर्ष क्रम पर सिराज की सनसनी सिर चढ़कर बोली और इन-फॉर्म पथुम निसानका (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. यहां से अविष्का फर्नांडो (40) और कुसल मेंडिस (30) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जरूर जोड़े, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. निचले क्रम मे डुनिथ वेलेगेज (39) और कामिंदु मेंडिस (40) ने उपयोगी योगदान दिया, तो श्रीलंका कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 240 तक पहुंचने में सफल रहा. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव ने दो, तो सिराज और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया.. ( Scoreboard)
मैच में खेलीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रहीं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और जेफ्री वेंडरसे.
Here are the LIVE Updates of the 2nd ODI Match between India and Sri Lanka straight from R. Premadasa International Cricket Stadium and Colombo
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं