हार्दिक पंड्या की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन का सारा खेल बारिश से धुल गया. शुरुआती दो दिन के भीतर ज्यादातर समय मेजबान टीम का ही पलड़ा भारी रहा. भारत की तरफ से गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हार्दिक पंड्या ही अगुवाई करते दिखाई पड़े. दक्षिण अफ्रीकी सीमरों ने दिग्गज बल्लेबाजों को आइना दिखाते हुए बताया कि उछाल, पेस और स्विंग के सामने हाल-फिलहाल उनकी हालत क्या है. बहरहाल दो दिनों के भीतर दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ रिकॉर्ड भी बने. चलिए एक बार इन रिकॉर्डों पर बारी-बारी से नजर डाल लीजिए
सबसे कम मैचों में 'विकेट के शतक' में डेल स्टेन टॉप पर
नाम मैच
डेल स्टेन 20
एलन डोनाल्ड 22
एंडिनी/फिलांडर 23
शॉन पोलक 26
मॉर्ने मॉर्कल 29
जैक कैलिस 49
यह भी पढ़ें : IND VS SA: कोलकाता के 'इस सूट' के केपटाउन में चर्चे...'ऐसा कैमरामैन' आपने देखा नहीं होगा
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली ही पारी में भारतीय बल्लेबाज के 50+
नाम रन साल
विराट कोहली 119 2013 (जोहांसबर्ग)
वीरेंद्र सहवाग 119 2001 (ब्लोएमफोंटेन)
प्रवीण आमरे 103 1992 (डरबन
हार्दिक पंड्या 93 2018 (केपटाउन)
दिनेश कार्तिक 63 2007 (केपटाउन)
किरन मोरे 55 1992 (डरबन)
भारत के लिए आठवें विकेट के लिए 50+ साझेदारी
नाम साझेदारी साल
101 आमरे/मोरे 1992 (डरबन)
99 पंड्या/भुवनेश्वर 2018 (केपटाउन)
70 लक्ष्मण/जहीर 2006 (जोहांसबर्ग)
70 लक्ष्मण/जहीर 2019 (डरबन)
VIDEO : भारत में हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में विराट कोहली.
कुल मिलाकर अभी दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ही हुई है. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी, भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की देशों के खिलाड़ियों के बल्ले और गेंद से और भी कई रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे.
It's official. Play has been called off! Play to resume at usual time tomorrow. Overs to be bowled on Day 4 & 5 - 98. That's all we have from here on Day 3 #SAvIND pic.twitter.com/iC71RklkOT
— BCCI (@BCCI) January 7, 2018
सबसे कम मैचों में 'विकेट के शतक' में डेल स्टेन टॉप पर
नाम मैच
डेल स्टेन 20
एलन डोनाल्ड 22
एंडिनी/फिलांडर 23
शॉन पोलक 26
मॉर्ने मॉर्कल 29
जैक कैलिस 49
यह भी पढ़ें : IND VS SA: कोलकाता के 'इस सूट' के केपटाउन में चर्चे...'ऐसा कैमरामैन' आपने देखा नहीं होगा
Under covers at the moment is Newlands. Raining down here heavily! Expected delay in start #SAvIND pic.twitter.com/Q23Pz4h32g
— BCCI (@BCCI) January 7, 2018
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली ही पारी में भारतीय बल्लेबाज के 50+
नाम रन साल
विराट कोहली 119 2013 (जोहांसबर्ग)
वीरेंद्र सहवाग 119 2001 (ब्लोएमफोंटेन)
प्रवीण आमरे 103 1992 (डरबन
हार्दिक पंड्या 93 2018 (केपटाउन)
दिनेश कार्तिक 63 2007 (केपटाउन)
किरन मोरे 55 1992 (डरबन)
Rain or no rain. Never short of the love #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/YvTlaoRi2o
— BCCI (@BCCI) January 7, 2018
भारत के लिए आठवें विकेट के लिए 50+ साझेदारी
नाम साझेदारी साल
101 आमरे/मोरे 1992 (डरबन)
99 पंड्या/भुवनेश्वर 2018 (केपटाउन)
70 लक्ष्मण/जहीर 2006 (जोहांसबर्ग)
70 लक्ष्मण/जहीर 2019 (डरबन)
VIDEO : भारत में हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में विराट कोहली.
कुल मिलाकर अभी दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ही हुई है. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी, भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की देशों के खिलाड़ियों के बल्ले और गेंद से और भी कई रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं