
डेल स्टेन का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेल स्टेन बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर
चार से छह हफ्ते आराम की सलाह
डुआने ओलीवियर को मिली स्टेन की जगह
स्टेन को मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी. यूं तो संशय के बाद उनके बाकी दो टेस्ट मैचों में खेलने पर मंडरा रहे थे, लेकिन स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं थी. मेजबान क्रिकेटप्रेमियों की उनके खेलने की उम्मीदें तब बढ़ गईं, जब स्टेन चोट के बावजूद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश से धुल गया, लेकिन देर शाम तक यह साफ नहीं हुआ कि बचे हुए दो टेस्ट मैचों को लेकर उनकी स्थिति क्या है.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: कोलकाता के 'इस सूट' के केपटाउन में चर्चे...'ऐसा कैमरामैन' आपने देखा नहीं होगा
हालांकि, डेल स्टेन ने अपनी चोट की जांच रविवार को ही करा ली थी, लेकिन इसी रिपोर्ट नहीं आई थी. और अब सोमवार को मेडिकल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि डेल स्टेन बाकी के दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि केपटाउन में खेलने से उनकी चोट की स्थिति और भी खराब हो गई है. इसी वजह से स्टेन ने चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की.
VIDEO : प्रैस कॉन्फ्रैंस में विराट ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे को चैलेंज बताया था. और यह केपटाउन टेस्ट में साबित भी हुआ.
स्टेन ने रविवार को पैर और टखने की विशेषज्ञ से जांच कराई. डॉक्टरों ने स्टेन को चार से छह हफ्ते तक आराम की सलाह दी है. स्टेन के स्थान पर डुआने ओलीवियर को टीम में शामिल किया है. डुआने बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं