
एबी डि विलियर्स का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एबी डि विलियर्स का खेलना फिटनेस पर
लुंगी एंगिडी की छुट्टी की पूरी संभावना
डेविड मिलकर पर भी गिर सकती है गाज
अब यह तो आप जानती हैं कि पिछले तीन मैचों में अपने चार स्टार और नियमित खिलाड़ियों के चोट के चलते सीरीज से बाहर होने के कारण मेजबान टीम को कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. अचानक से ही ऐसा लगा कि मानो किसी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की ताकत को सोख सा लिया है. न मैदान पर कप्तान ही 'दिखाई' पड़ा, तो खिलाड़ियों का रवैया और मेंटल एप्रोच बहुत ही निराश करने वाली रही. उम्मीद है कि एबी की टीम में वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा. हालांकि, उनका खेलना पूरी तरह से उनके पूरी तरह फिट होने पर निर्भर करता है. लेकिन मेजबान मैनेजमेंट की रणनीति इलेवन को लेकर करीब-करीब साफ है.
यह भी पढ़ें : इस वजह' से विराट कोहली का मुरीद बन गया भारत का बड़ा आलोचक यह पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर
एबी मुकाबले के लिए करीब नब्बे फीसदी फिट हैं और वह खाया जोंडों की जगह लेंगे, तो फरहान बेहरदीन को डेविड मिलकर की जगह पर शामिल किया जा सकता है. किलर मिलकर के नाम से मशहूर डेविड मिलर की फॉर्म इन दिनों बहुत ही गड़बड़ाई हुई है. और चौथे मैच में उन्हें टीम प्रबंधन ने बाहर बैठाने का मन बना लिया है.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
इसके अलावा पिछले मैच में बाहर बैठाए गए लुंगी एंगिडी की जगह फिर से तेज गेंदबाज मॉर्न मॉर्कल की इलेवन में वापसी हो सकती है. अब देखने की बात यह होगी कि ये तीन संभावित बदलाव दक्षिण अफ्रीका के सिर पर मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा टाल पाएगा, या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं