
शिखर धवन का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग के चौथे वनडे में शिखर धवन का क्या बोला, बहुत ही गजब का बोला! और उन्होंने अपनी 107 रनों की शतकीय पारी से अपने 100वें वनडे मैच को ताउम्र के लिए यादगार बना दिया. और शिखर धवन ने ऐसा करके खुद को एक खास ही क्लब में शामिल करा लिया. साफ है कि गब्बर के बल्ले की यह धमका यहीं ही खत्म होने नहीं जा रही. और आगे भी वह भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को कुछ ऐसी ही पारियों का दीदार कराएंगे.
यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: 'गब्बर-वीरू' ने जोहानिसबर्ग में दिया दोस्ती का 'यह बढ़िया सबूत'!
बहरहाल, इस पारी के साथ शिखर धवन ने खुद को खास क्लब में शामिल करा लिया. शिखर धवन इस पारी के साथ दुनिया के उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़कर मैच को यादगार बना दिया. वास्तव में किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने 100वें मैच को यादगार बनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता. फिर चाहे टेस्ट मैच को या वनडे. शिखर धवन से पहले इस कारनामे को विंडीज के ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्यन्स, विंडीज के क्रिस गेल पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंजाम दिया. इनके अलावा और भी बल्लेबाज हैं
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
ऊपर बताए बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड के ट्रेस्कोथिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और अब धवन ऐसे खिलाड़ी हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक बनाया. धवन ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए.वहीं, धवन इस कारमाने को अंजाम देने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.
इस वनडे सीरीज में शिखर धवन ने एक बार फिर से अपनी धमक दर्ज करायी है और लगातार उनका बल्ला बोला है. शिखर ने किंग्समीड में पहले वनडे में 35, सेंचुरियन में नाबाद 51 और केपटाउन में तीसरे वनडे में 76 रन बनाए थे. और अब न्यूवांडर्स में शिखर ने शतक ठोकर अपने वनडे करियर का 13वां शतक जड़ डाला.Opener @SDhawan25 will be playing his 100th ODI for #TeamIndia today #SAvIND pic.twitter.com/XR96FpzZfF
— BCCI (@BCCI) February 10, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA 4TH ODI: 'गब्बर-वीरू' ने जोहानिसबर्ग में दिया दोस्ती का 'यह बढ़िया सबूत'!
बहरहाल, इस पारी के साथ शिखर धवन ने खुद को खास क्लब में शामिल करा लिया. शिखर धवन इस पारी के साथ दुनिया के उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़कर मैच को यादगार बना दिया. वास्तव में किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने 100वें मैच को यादगार बनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता. फिर चाहे टेस्ट मैच को या वनडे. शिखर धवन से पहले इस कारनामे को विंडीज के ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्यन्स, विंडीज के क्रिस गेल पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंजाम दिया. इनके अलावा और भी बल्लेबाज हैं
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
ऊपर बताए बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड के ट्रेस्कोथिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और अब धवन ऐसे खिलाड़ी हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक बनाया. धवन ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए.वहीं, धवन इस कारमाने को अंजाम देने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं