
टीम इंडिया का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बस छह जीत और..!
नंबर-2 का गम छोड़ो, नंबर-1 पायदान भेदो!
इतिहास कर रहा विराट के वीरों का इंतजार
आपको हम एक बार फिर से बता दें कि अगले कुछ दिन के भीतर टीम इंडिया के पास टी-20 में भी नंबर एक पायदान हासिल कर इतिहास रचने का नौका है. अगर विराट के वीर ऐसा कर देते हैं, तो टीम इंडिया खेल के तीनों फॉर्मेटों में नंबर-1 बनने का करिश्मा कर देगी. लेकिन इस करिश्मे से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट की नजर नंबर- दो की गद्दी पर लगी हुई थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए नंबर-2 का दरवाजा बंद कर दिया है.#TeamIndia Captain @imVkohli attains rare double in ICC Rankings
— BCCI (@BCCI) February 20, 2018
India captain becomes only the second batsman to cross the 900-point mark concurrently in Tests and ODIs https://t.co/nRrh3y2AcC pic.twitter.com/DAo35vWA29
यह भी पढ़ें : सचिन, द्रविड़ का अच्छा दौर भी देखा है, लेकिन विराट कोहली सचमुच महान हैं : सौरव गांगुली
इसके बावजूद तूफानी क्रिकेट खेल रहे भारतीयों को निराश होने की जरुरत नहीं है. बस उन्हें करना यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के अलावा 24 फरवरी को खेले जाने वाले मैच के अलावा 6 मार्च को श्रीलंका, 8 मार्च को बांग्लादेश, 12 को श्रीलंका और 14 मार्च को एक बार फिर से बांग्लादेश को हराना होगा. इसी के साथ ही टीम इंडिया वह इतिहास रच देगी, जो पहले कभी नहीं रचा गया. इसलिए विराट के वीरों को उस चोट से परेशान होने की जरुरत नहीं है, जो उसे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दी
VIDEO : सेंचुरयिन टेस्ट में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में बुधवार को न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में डकवर्थ लुईस नियम से 19 रन से हराकर त्रिकोणीय श्रंखला अपनी झोली में डालते हुुए टी-20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. इसका असर यह हुआ कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने या कहें कि दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से सफाया करने के बावजूद भी रैंकिंग में अब नंबर-2 पायदान हासिल नहीं ही कर पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं