
रोहित शर्मा का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
यह क्रिकेट जो कभी राजा बनाती है, कभी रंक! ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर आग उगल रहा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने और तीसरे वनडे में बैटिंग करने बाद भी रोहित शर्मा के बल्ले पर लगा जंग साफ नहीं हो सका है. केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में तीसरे डे-नाइट मुकाबले में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन वह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना गए, जो उनके चाहने वालों और उनका मन बहुत ही ज्यादा दुखाएगा. साफ कर दें कि यह रिकॉर्ड के लिए कम से कम दस पारियों को आधार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी ज़मीं पर रोहित फ़्लॉप, टेस्ट-वनडे में 8 साल में नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक
किसी भी देश में कम से कम दस पारियों में सबसे खराब औसत की कहानी के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम आता है. इस मुंबइया ऑलराउंडर ने एक बार भारत में इतनी ही पारियों में 16.66 का औसत निकाला था. लेकिन रोहित शर्मा की हालत दक्षिण अफ्रीका में ऐसी हो गई है कि वह अगरकर तक से पिछड़ गए हैं.
VIDEO :
निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर 10 पारियों में 12.10 का औसत वह बात है, जो मेजबान मीडिया ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को उन पर उंगली उठाने की बड़ी वजह दे देता है.
यहां पर हम बात हम किसी भी देश (घर और विदेशी जमी) में सबसे खराब औसत की कर रहे हैं. इस मामले में पांचवे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, तब जडेजा नेऑस्ट्रेलिया में दस पारियों में 18.45 का औसत निकाला था, तो चंद्रकांत पंडित ने भारत में एक बार 18.44 का औसत निकाला था, तो वहीं वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मोहम्मद कैफ ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे में एक बार 16.81 का औसत निकाला था.Hitman @ImRo45 taking a close look at the pitch before the start of the 3rd ODI #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/tyqCumKR5g
— BCCI (@BCCI) February 7, 2018
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी ज़मीं पर रोहित फ़्लॉप, टेस्ट-वनडे में 8 साल में नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक
किसी भी देश में कम से कम दस पारियों में सबसे खराब औसत की कहानी के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम आता है. इस मुंबइया ऑलराउंडर ने एक बार भारत में इतनी ही पारियों में 16.66 का औसत निकाला था. लेकिन रोहित शर्मा की हालत दक्षिण अफ्रीका में ऐसी हो गई है कि वह अगरकर तक से पिछड़ गए हैं.
VIDEO :
निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर 10 पारियों में 12.10 का औसत वह बात है, जो मेजबान मीडिया ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को उन पर उंगली उठाने की बड़ी वजह दे देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं