
दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने कहा है कि टीम को यहां वीरवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट (IND vs SA, 2nd Test) मैच में भारत के दो मुख्य स्पिनरों- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravidnra Jadeja) पर दबाव बनाना होगा. दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में भारत ने 203 रनों से मात दे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. दूसरे मैच से पहले डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे लगता है कि 2015 के मुकाबले पहली पारी हमारे लिए बड़ा अंतर है." उन्होंने कहा, "आप भारत की स्पिन पिचों पर संघर्ष करते हैं और इसके साथ आप ज्यादा डिफेंसिव हो जाते हैं. इससे विपक्षी को आपके ऊपर हावी होने का समय मिल जाता है. दबाव को वापस गेंदबाजी टीम पर डालने के लिए सकारात्मक खेल, कुछ जगह जोखिम लेना जरूरी होता है." वहीं, फैफ ने पिच को लेकर भी भारत पर तीखा कमेंट किया.
#FafDuPlessis said that South African bowlers can "learn a lot" from #MohammedShami#INDvSA#INDvsSAhttps://t.co/QQm7rWxvvw
— CricketNDTV (@CricketNDTV) October 9, 2019
यह भी पढ़ें: Virat ने की Shami की जमकर तारीफ, Kuldeep के बाहर होने की वजह को भी बयां किया
उन्होंने कहा, "वहीं रिकॉर्ड अपनी कहानी खुद बयां करते हैं. खासकर स्पिन में लेकर उन दोनों (अश्विन और जडेजा) ने काफी अच्छा किया है. इसलिए आपको कोशिश करनी होगी कि आप उन पर दबाव डालें. अन्यथा यह दोनों लगातार अच्छी गेंदबाजी करेंगे और एक-दो गेंद पर आपका विकेट ले जाएंगे. उपमहाद्वीप में आक्रमण और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाना होता है."डु प्लेसिस ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तारीफ की है.
Faf du Plessis is a nice guy pic.twitter.com/bKsScs21O5
— Steven Smith fan (@thevipersden) October 6, 2019
यह भी पढ़ें: कमर की सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हरफनमौला Hardik Pandya, देखें VIDEO..
डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में काफी तेजी के साथ गेंदबाजी की. वह पांचवें दिन का विकेट था इसलिए उनको इसका भी फायदा मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी में काफी आक्रामकता थी. गर्मी में आपको शॉर्ट स्पेल डालने होते हैं लेकिन जब आप गेंदबाजी करते हो तो आप इस बात को सुनिश्चित करते हो कि आप काफी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करें और उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं." वहीं, पुणे की पिच को लेकर उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में अगर आपको औसत से कम दर्जे की पिच मिलती है तो आपको इसके लिए चेतावनी मिल जाती है. अब यहां आपके अंक काट लिए जाएंगे. घरेलू परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए, मुझे लगता है कि 2015 में जो विकेट बनाई गई थी, वैसी विकेट बनाना सही नहीं है.
VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
फैफ बोले कि भारतीय हालात को जानते हुए, मैं समझता हूं कि विकेट थोड़ी लाल रहेगी जिससे मुझे स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है वो भी पहले टेस्ट मैच से ज्यादा"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं