
बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार खेलते हुए यहां दक्षिण अफ्रीका (India vs SA 1st Test) के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित ने इस मौके के लिए टीम प्रबंधन का धन्यवाद दिया. भारत ने पहले टेस्ट में मेहमान टीम को 203 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित (Rohit Sharma is adjudged Man of the Match) ने इस मैच की पहली 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए. दोनों पारियों में रोहित ने 13 छक्के लगाए और वसीम अकरम का एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का 23 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.
Our Hero @ImRo45 Love you always
— Official Saklen (@OSaklen) October 6, 2019
Keep supporting to our #Hitman @ritssajdeh pic.twitter.com/n86ke0uuiM
मैच के बाद रोहित ने कहा, "मैं विकेट पर जाकर अपना श्रेष्ठ देना चाहता था. मेरे लिए पारी शुरू करने एक शानदार मौका था. मैं इस मौके के लिए सबका धन्यवाद करना चाहूंगा. खासतौर पर इसलिए क्योंकि मैंने यह काम पहले नहीं किया था. हमारा ध्यान मैच जीतने पर था और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे." रोहित ने कहा कि कुछ साल पहले उनसे कहा गया था कि वह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर सकते हैं और यही कारण है कि वह नेट्स पर नई गेंद से अभ्यास किया करते थे.
Paytm Man off the match Goes to #Rohit_Sharma . For His
— It's@ChandaN (@Chandan_Ro_264) October 6, 2019
1st Inning
2nd inning
1st Mom Award After 6 years in test..nd also first by as Opener
Congratulations @ImRo45 sir. We will not forget 13 Sixes.. #INDvSA pic.twitter.com/7xDRuSxBv5
यह भी पढ़ें: अब Muttiah Muralitharan के साथ-साथ R. Ashwin की भी 'ऐतिहासिक रिकॉर्ड' के लिए चर्चा होगी
बकौल रोहित, "कुछ साल पहले मुझे यह संकेत दिया गया था. मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार था. मेरे लिए यह चौंकाने वाले निर्णय नहीं था. आप चाहें लाल गेंद से खेलें या फिर सफेद से, पारी की शुरुआत में आपको सावधानी बरतनी होती है. आपको अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होता है और अच्छी गेंदों का सम्मान करना होता है. मेरा काम एक खास अंदाज में खेलना था और यह वही था, जो लोग मुझसे सालों से उम्मीद करते आए हैं."
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने वह कर डाला, जो बतौर ओपनर महान गावस्कर भी नहीं कर सके
रोहित ने कहा कि वह आने वाले समय में भी अपना स्वाभाविक खेल जारी रखेंगे. रोहित बोले, "मैं आगे भी अपना नेचुरल खेल जारी रखूंगा. मैंने अपने खेल में सावधानी के साथ आक्रमकता को शामिल किया है लेकिन इन सबके बावजूद काफी कुछ दिन के हालात पर निर्भर करता है. विकेट कैसी है, यह काफी अहम होता है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
रोहित ने कहा कि इस मैच में मेरे नाम कई रिकार्ड बने. मुझे इनकी जानकारी नहीं थी. मेरा ध्यान अपने खेल को इंजॉय करने और टीम को अच्छी स्थिति में लाने पर था. मैं अपने प्रयास में सफल रहा क्योंकि मैं मानता हूं कि किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं