Asia Cup 2023 अपनी गति से जारी है, टीम इंडिया के लिए हर मैच में जीत जरूरी है, लेकिन प्रबंधन की आंखें अगले महीने होने जा रहे World Cup 2023 पर भी लगी हैं. मेगा इवेंट के लिए आगे बढ़ने के क्रम में कई ऐसे बॉक्स हैं, जो प्रबंधन को टिक करने हैं. और पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) मुकाबला ऐसा रहा, जिसमें कई बॉक्स टिक हो गए. और सबसे बड़ा बॉक्स तो संयोगवश हुआ. चलिए बारी-बारी से जान लें कि इस मुकाबले से कौन-कौन से बॉक्स टिक हुए.
1. ओपनरों को मिल गया कॉन्फिडेंस
यूं तो नेपाल के खिलाफ रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़ कर कॉन्फिडेंस हासिल कर लिया था, लेकिन इसमें असल छौंक पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ ही लगना था क्योंकि बाकी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन एक तरफ और पाकिस्तान के खिलाफ एक तरफ. और रविवार को बारिश आने से पहले दोनों ने वह तड़का लगा ही दिया, जिसकी बहुत ही ज्यादा दरकार थी. और रोहित और गिल ने 121 रन जोड़कर लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी करके वह बॉक्स टिक कर दिया, जिसके लिए फैंस और प्रबंधन बहुत ही ज्यादा चिंतित थे
2. नंबर तीन को मिल गई फॉर्म
कोहली का शतक वास्तव में ऐसे समय आया, जब हर कोई उनके बल्ले से शतकीय पारी की उम्मीद कर रहा था. और विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेलकर नंबर तीन रूपी बॉक्स भी टिक करते हुए टीम प्रबंधन के लिए अपनी क्रम की तरफ से भी राहत सुनिश्चित कर दी.
3. नंबर-4 का मिल गया जवाब?
कभी-भी आपको सर्वश्रेष्ठ बात संयोग से भी मिल जाती है. आप सोचिए कि अगर ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में नंबर पांच पर 82 रन नहीं बनाते, तो केएल राहुल इसी क्रम पर खेलते. और अगर इस क्रम पर खेलते, तो क्या वह ऐसा प्रदर्शन कर पाते, जैसा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर किया? 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन. और अब जब जो लोग श्रेयस अय्यर को बाहर रखने के लिए आलोचना कर रहे थे, अब वह केएल की इस पारी को जमकर सराह रहे हैं. मतलब लंबे समय से पीछा कर रहे नंबर-4 रूपी सवाल के लिए हमारे पास दो जवाब हैं. केएल राहुल पोल पोजीशन में हैं. और रेस में शामिल हैं श्रेयस अय्यर.
4. कुलदीप का पंजा ...और बहस खत्म
World Cup 2023 के लिए टीम घोषित होने के बाद एक बड़ा वर्ग युजवेंद्र चहल को टीम में न लेने के लिए आलोचना कर रहा था. हरभजन सिंह भी इसमें शामिल थे. नेपाल के खिलाफ जब कोटे के 10 ओवर में कुलदीप एक भी विकेट नहीं ले सके, तो आलोचना बढ़ रही थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने जड़े पंजे से एक और बॉक्स क्लिक करते हुए पूरी बहस को ही खत्म कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं