
देश का स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दो बच्चों के साथ एक शानदार लाइफ जी रहे हैं. हाल ही में विराट कोहली ने टी 20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है और अब वह अपनी फैमिली को ज्यादा से ज्यादा समय दे सकेंगे. मैदान पर हाइपर दिखने वाले कोहली असल जिंदगी में बेहद सॉफ्ट इंसान हैं. विराट का प्यार पत्नी अनुष्का के लिए कभी कम नहीं होता. विरुष्का समय-समय पर कपल गोल सेट करते नजर आए हैं. अनुष्का ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया था कि विराट उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और वह उनके शादी करके बहुत गर्व महसूस करती हैं.
विराट को बेस्ट फ्रेंड मानती हैं अनुष्का
क्रिकेट के मैदान में विराट-अनुष्का की लव-केमिस्ट्री दुनिया से छिपी नहीं है. विराट भी बोल चुके हैं, 'ब्रेड पकोड़े की कसम कभी धोखा नहीं दूंगा'. फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया घर में उनके बीच बेहद प्यार है और वह बहुत खुश हैं कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया, मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है, मैंने अपने विश्वास और उस शख्स से शादी रचाई है, जिसे मैं बहुत मानती हूं और बेहद प्यार भी करती हूं, क्योंकि वह एक बेहद अच्छा इंसान है, जब हम साथ होते हैं तो दुनिया भूल जाते हैं, हमारी शादी के 6 महीने के दौरान, 21 से 22 दिन साथ में गुजारे थे, मुंबई में हम मुश्किल से ही मिल पाते थे, दरअसल, घर का स्टाफ हम दोनों को साथ में देखकर बहुत खुश होता था'.
कब-कैसे और कहां शुरू हुई लव स्टोरी?
विरुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान हुई थी. यहां दोनों के मन में एक-दूजे के लिए हलचल हुई, लेकिन दिल की बात दुनिया वालों से छिपाकर रखी. चार साल तक डेट करने के साल 2017 में इंटीमेट शादी रचाई. शादी के चार साल बाद साल 2021 में अनुष्का शर्मा मां बनी और पति विराट को वामिका के रूप में पहली बेटी गिफ्ट की. और फिर 2024 में अनुष्का ने लंदन में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय कोहली है. अब कपल अपनी जिंदगी बेहद खूबसूरत अंदाज में जी रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं