विज्ञापन

Premananda Maharaj से मिले एक्‍ट्रेस Anushkha और क्रिकेटर Virat, व्‍हाइट कुर्ते में जीता फैंस का दिल, आप भी अपना सकते हैं actress का ये स्‍टाइलिश लुक

हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा वृंदावन घूमने पहुची थीं. इस दौरान उनके व्‍हाइट एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते और प्‍लाजो ने लोगों का दिल जीत लिया. आइए आपको बताते हैं कि कम बजट में भी आप कैसे अपने समर लुक को स्‍टाइल दे सकते हैं.

Premananda Maharaj से मिले एक्‍ट्रेस Anushkha और क्रिकेटर Virat, व्‍हाइट कुर्ते में जीता फैंस का दिल, आप भी अपना सकते हैं actress का ये स्‍टाइलिश लुक
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Anushka Sharma stylish look: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का के पति और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इसके एक दिन बाद, कपल वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आशीर्वाद लेने पहुंचा.

अनुष्‍का और विराट की इस यात्रा को आध्यात्मिक यात्रा माना जा रहा है, लेकिन इस दौरान विराट कोहली महाराज जी के जीवन मूल्‍यों पर वचन सुनते दिखे, वहीं अनुष्का के सिपंल और एलिगेंट आउटफिट ने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया. अनुष्‍का के व्‍हाइट एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते को फैंस "परफेक्ट समर आउटफिट" बता रहे हैं.

जहां अकसर बॉलीवुड सितारे चमक-धमक में लिपटे हुए नजर आते हैं, वहीं इस बीच अनुष्‍का को ये सादा लुक बेहद पसंद किया जा रहा है.

 अब फैंस में भी अनुष्‍का के इस लुक को कॉपी करने की होड़ लग गई है.

अनुष्का शर्मा के वायरल वृंदावन लुक को कम खर्च में अपनाएं

कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सर्च करने के बाद, हमें अनुष्‍का जैसा नजर आने वाला एक कुर्ता मिला है: फर्स्ट फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड नॉच नेक स्ट्रेट कुर्ता सेट. यह थ्री पीस आउटफिट है, जिसमें आपको एक कुर्ता, ट्राउज़र और दुपट्टा भी मिलगा. ये सूट दिखने में ही केवल अनुष्‍का के आउटफिट जैसा नहीं लगता, बल्कि इसकी कीमत भी आपको अपनी और आकर्षित कर लेगी.

इस कुर्ते में ब्‍लैक फ्लावर एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इसे एलिगेंस देती है. इसका स्‍ट्रेट सिल्हूट और रेगुलर फिट आपको सिंपल और सहज लुक देगा. जहां इसकानॉच नेक मॉर्डन लुक देने का काम करता है, वहं थ्री-फोर्थ स्‍लीव्‍स इसे गर्मियों के लिए हवादार आउटफिट बनाते हैं.

यह सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बना कुर्ता आपको स्‍ट्रेट हेमलाइन और नी लेंथ में मिलेगा. इसे आप ऑफिस ब्रंच या धार्मिक यात्रा पर आसानी से पहन सकते हैं. इसकी पैंट इलास्टिक वेस्‍टबैंड के साथ आती है, जिसके चलते आपको मूमेंट करने में आसानी होती है. मिनिमल डिजाइन के चलते कढ़ाई वाला ये कुर्ते सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है. इसके साथ आपको व्‍हाइट दुपट्टा भी मिलेगा, जिसे ट्रेडिशनल लुक के लिए कंधों के चारों ओर लपेटा जा सकता है. इस सेट की मोनोक्रोम अपील यह सुनिश्चित करती है कि यह ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, लेदर फ्लैट्स या यहां तक ​​कि जूतियों के साथ भी आराम से पहना जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"ब्लैक-ऑन-व्हाइट एम्ब्रॉयडरी" इस सीजन के सबसे बड़े ट्रेंड में से एक बनकर उभर रहे हैं, अनुष्‍का का लेटेस्‍ट लुक इस बात का सबूत है कि सेलिब्रिटी भी इसे पसंद कर रहे हैं. उनका लुक न केवल स्टाइलिश है, बल्कि गर्मियों के लिए परफेक्‍ट भी है.

तो, अगर आप अपने समर वार्डरोब को एक ऐसे आउटफिट के साथ अपडेट करना चाहते हैं जो ट्रेडिशन, कर्म्‍फट और सेलेब्‍स जैसा ग्लैमर भी दे, तो यह कुर्ता सेट आपके लिए सही ऑप्‍शन हो सकता है. चाहे आप धार्मिक यात्रा पर जा रहे हों या दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए बाहर निकल रहे हों, अनुष्का का ये लुक ट्राई करना अब आपके लिए महंगा नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com