
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) की नजरों में भारतीय क्रिकेटरों के लिए काफी सम्मान है क्योंकि जब कोई मदद मांगता है तो ये खिलाड़ी अपना अनुभव साझा करने में झिझकते नहीं है. लुधियाना में जन्में 27 साल के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि वह रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा और युजवेन्द्र चहल को अपना दोस्त मानते है. सोढ़ी ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों के प्रति आपका सम्मान तब और बढ़ जाता है जब आप उनसे कोई सलाह मांगते है, वे मदद करने में पीछे नहीं हटते और अपने अनुभवों को साझा करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती.'
Rishabh Pant is one of the most destructive hitters of spin. I have never seen someone with that kind of reach when he is attacking the spinners : Ish Sodhi pic.twitter.com/NMGUIWGdXh
— Pant FC (@BeingPantastic) February 17, 2020
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रॉस टेलर का यह रिकॉर्ड तो 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' है
सोढ़ी ने कहा कि ‘चहल शानदार व्यक्ति हैं. वह पूरी तरह से अलग गेंदबाज हैं, वह बड़ा दिल वाला हैं. इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताना और उनके अनुभवों को सुनना बहुत अच्छा है'. सोढ़ी ने कहा वह अश्विन की गेंदबाजी में विविधता और जडेजा के काम करने के तरीके से प्रभावित है. न्यूजीलैंड के 17 टेस्ट, 32 एकदिनी और 45 टी20 खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं किसी दिन जड़ेजा से उनके अभ्यास के तरीके के बारे में पूछ रहा था. अश्विन से कैरम बॉल और आफ स्पिनर होने के बाद भी इतने प्रभावी तरीके से गुगली करने के बारे में पूछ रहा था.'
Ish Sodhi has new-found respect for India after players allowed him to pick their brains https://t.co/pgzNVk09wy pic.twitter.com/NbBel5DHGr
— GoCurrent (@current_go) February 17, 2020
यह भी पढ़ें: इन 6 तूफानी Videos से समझें कि कैसे एबी डिविलियर्स का नाम 'मिस्टर 360' पड़ा
सोढ़ी सिर्फ भारतीय स्पिनरों से ही बात नहीं करते बल्कि वह ऋषभ पंत जैसे बड़े शाट खेलने वाले खिलाड़ियों से यह समझने की कोशिश करते है कि ऐसे बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ स्पिनरों का सामना करते है. सोढ़ी ने कहा, ‘ऋषभ स्पिनरों के खिलाफ सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है. मैं उनसे पूछूंगा कि किस लेंथ की गेंद पर प्रहार करना सबसे मुश्किल होता है. स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करने के मामले में मैंने उसके जितनी पहुंच किसी और बल्लेबाज का नहीं देखी है.' भारतीय कप्तान विराट कोहली कई बार लेग स्पिनर की गेंद पर आउट हुए है फिर भी सोढ़ी को इस खिलाड़ी में कोई कमजोरी नहीं दिखती. उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि लेग स्पिनरों ने उन्हें कई बार आउट किया है, लेकिन उन्होंने ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन भी बनाए है. विराट ऐसे बल्लेबाज हैं जिन पर आपको लगातार आक्रमण करने की जरूरत है वरना वह आपको दबाव में डाल देंगे। आपको उनके खिलाफ योजनाओं के साथ आना होता है और उनके खिलाफ गेंदबाजी करते हुए वास्तव में आपको साहसी होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे प्रशंसकों ने एबीडि विलियर्स के जन्मदिन पर अपने हीरो के प्रति जताया प्यार
सोढ़ी महज 27 साल के है लेकिन वह आईपीएल की टीम राजस्थान रायल्स के साथ स्पिन सलाहकार की नयी भूमिका में दिखेंगे. उन्होंने कहा, यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. मेरी मुख्य भूमिका स्पिन सलाहकार की होगी जहां स्पिनरों के लिए योजना बनाना होगा. मैं उन्हें उन कुछ विदेशी खिलाड़ियों के बारे में सलाह देने की कोशिश करूंगा जिनका उन्होंने पहले कभी सामना नहीं किया है.' सोढ़ी को हालांकि भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन उन्होंने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए स्पिनरों को विकेट के सामने गेंदबाजी करने की सलाह दी.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को विकेट के सामने गेंदबाजी करनी होगी. न्यूजीलैंड में जो गेंदबाज गेंद को बल्लेबाजों से दूर की तरफ स्पिन कराते है उनके लिये भी पगबाधा का मौका होता है. आपको भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ चतुराई से क्षेत्ररक्षण के लिए खिलाड़ियों को तैनात करना होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं