न्यूजीलैंड के खिलाफ वीरवार से शुरू हुयी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन टीम इंडिया मैदान पर उतरी, तो टीम इंडिया के लिए करीब ढाई महीने का अंतराल रहा, जब वह टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं, भारतीय टीम ने घरेलू जमीन पर करीब आठ महीने बाद टेस्ट मैच खेल रही है. इसी बीच खिलाड़ी आईपीएल और विश्व कप में व्यस्त रहे. और अब जब न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाड़ी कानपुर में ग्रीनपार्क में मैदान पर उतरे, तो पूर्व क्रिकेटरों सहित तमाम क्रिकेट फैंस के लिए घर में कोई टेस्ट मैच होते देखना उन्हें गदगद कर गया. पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने तो इस पहलू की तुलना बहुत ही खास बात से कर डाली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शुबमन गिल और मयंक अग्रवाल लंबे समय बाद भारतीय धरती पर टेस्ट में पारी शुरू करने उतरे. मैच शुरू हुआ, तो वसीम जाफर ट्विटर पर अपने चिर-परिचित अंदाज में तो नहीं, बल्कि शानदार टिप्पणी के साथ नजर आए. जाफर की शैली हास्य व्यंग्य की हो चली है, लेकिन इस बार जाफर ने मन को मोहने वाला कमेंट किया
Watching Test Cricket after a few months of T20 cricket feels the same as eating maa ke haath ka khana after few months away from home. #INDvNZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 25, 2021
जाफर ने लिखा कि कुछ महीने टी20 देखने के बाद अब टेस्ट मैच देखना कुछ महीने घर से दूर रहने के बाद मां के हाथ के खाने जैसा ही महसूस करता है. इसमें दो राय नहीं कि 'रियल क्रिकेट' के चाहने वालों के लिए तो स्वाद ऐसा ही है. कोरोनाकाल और बाकी पहलुओं के कारण करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी अपनी धरती पर टेस्ट क्रिकेट देखने लिए एकदम तरस कर रह गए थे.
प्रशंसकों ने भी जाफर का समर्थन किया
T20 are not the future... Test cricket is real cricket and T10 will be future as cricket is going to be part of Olympics.
— Hodophile... (@_7812shubham) November 25, 2021
This shorter formats are becoming like baseball, throw and hit... The purity of cricket is in test format.
कुछ को अलग वजह से टेस्ट में आनंद नहीं आ रहा
No Kohli No Sharma No Rahul No Boult .. No Maza
— Saifullah Malik (@Saifullah2075) November 25, 2021
इस प्रशंसका का मजेदार जवाब भी सुन लीजिए.
Watching Test Cricket after a few months of T20 cricket feels the same as eating maa ke haath ka khana after eating biwi ke hath ka diet wala khana.
— Shree (@ishreeswami) November 25, 2021
VIDEO: पिछले दिनों सचिन ने सामाजिक कार्यों के सिलसिले में मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं