Ind vs Nz 1st Test: नियति ही सबकुछ तय कर देती है. इंसान मोहरा भर है! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर रेस्ट न लेते, तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका न मिलता. अगर नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की मांसपेशियों में खिंचाव न आता तो, तीसरे दिन एसके भरत (SK Bharat) की विकेटकीपिंग का दम न दिखता. क्रिकेट में देखते ही देखते किस्मत और तस्वीर बदल जाती है. साहा ने तो दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़कर करियर में जान फूंक दी, लेकिन श्रेयस अय्यर के इस प्रदर्शन ने 'क्रिकेट की परंपरा' को देखते हुए खेला कर दिया है. और अब सवाल यह हो चला है कि दूसरे टेस्ट से पहले क्या अब "बड़ा खेला" होगा?
श्रेयस अय्यर ने करियर के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़कर बड़ा खेला कर दिया है, लेकिन इस खेले का असर क्या होगा, यह बड़ा सवाल है. बड़ा सवाल इसलिए है कि दूसरे टेस्ट से विराट कोहली टीम की कमान संभालने के साथ ही वापसी कर रहे हैं. अब ऐसे में सेलेक्टरों और मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि श्रेयस के लिए किसे बाहर बैठाया जाए? इसी बात ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने दोहराया इतिहास, 50 साल के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
...तो क्या रहाणे के दिन पूरे हो गए?
यह सही है कि अजिंक्य रहाणे टीम के उप-कप्तान हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन से निरंतरता गायब है, तो वहीं कानुपर में वह दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर सके. पहली पारी में रहाणे ने 35 तो दूसरी पारी में सिर्फ 4 ही रन बनाए. चर्चा ऐसी हो चली है कि रहाणे के दिन पूरे हो गए हैं क्योंकि अय्यर के जगह देने के लिहाज से पहली गाज तो रहाणे पर गिरती दिखायी पड़ रही है.
दबाब है पुजारा पर भी
यह भी एक वास्तविक पहलू है कि चेतेश्वर पुजारा भी संघर्ष ही कर रहे हैं. पुजारा पर मीडिया सहित एक धड़े ने उंगली उठायी है. पूर्व क्रिकेटर उनसे नाखुश रहे हैं. कानुपर में 22 और 26 रन की पारियां खेलीं. घरेलू पिच पर पुजारा कॉन्फिडेंट नहीं दिखे और श्रेयस अय्यर ने तो खेला कर दिया. अब सवाल यह है कि क्या मुबई में दिसंबर 3 से खेले जाने से पहले बड़ा खेला होगा. मतलब अय्यर की जगह क्या इन दोनों में से किसी एक को ड्रॉप किया जाएगा? अगर नहीं, तो अय्यर की जगह किसे बाहर बैठाया जाएगा या रास्ता कैसे निकलेगा ?
यह भी पढ़ें: लक्ष्मण का खुलासा, द्रविड़ ने पहले ही इस भारतीय क्रिकेट
मुंबई से ही आते हैं अय्यर, अनदेखी आसान नहीं
करियर के पहले ही टेस्ट से इतिहास रचने वाले श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलते हैं. और अब जब दूसरा टेस्ट मुंबई में होने जा रहा है, तो फैंस और घरेलू एसोसिएशन और इनसे ऊपर तमाम बाकी पहलुओं की अनदेखी करना बीसीसीआई के लिए आसान नहीं होगा. यह कॉल लेने का सय है. क्या यह कॉल ली जाएगी?
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं