Ind vs Nz 1st Test: कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी घंटे के चंद आखिरी मिनटों में अजब ही ड्रामा देखने को मिला. और जिसने भी इसे देखा कि वह यही कहता रहा कि यह आखिर विल यंग (Will Young) के दिमाग पर आखिर किसने पर्दा डाल दिया. कीवी ओपनर से ऐसी चूक गयी, जो न्यूजीलैंड को आखिरी दिन बहुत ही भारी पड़ सकती है. दरअसल यह न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का सिर्फ तीसरा ही ओवर था और आखिरी गेंद थी अश्विन की. विल यंग ने फ्रंट फुट पर डिफेंसिव शॉट खेला. गेंद टप्पा पड़कर अंदर की तरफ आयी और बहुत नीची रही. टर्न भी हुयी. यंग लाइन से चूके और अंपायर वीरेंद्र शर्मा द्वारा एलबीडब्ल्यू करार दिए गए.
Will Young missed the opportunity to Review, he would've been saved.
— Sai krishna V (@intentmerchants) November 28, 2021
Retweet to get more reach and follow me.pic.twitter.com/EdY8va2m3S
IND vs NZ: अश्विन ने किया कारनामा, तोड़ दिया पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड
और यहीं से शुरू हो गया अगले 15 सेकेंड का ड्रामा. इन 15 सेकेंड में विल यंग और उनके साथ पहली पारी में 151 रन की साझेदारी निभाने वाले टॉम लैथम यह तय नहीं कर सके कि रिव्यू लिया जाए या नहीं लिया जाए. हालांकि, जिस अंदाज में गेंद पैड से टकरायी थी, वह किसी भी नॉन-स्ट्राइकर को गच्चा दे सकता था और गच्चा टॉम लैथम भी खा गए.
दोनों ने हालांकि हाफ पिच पर आकर एक-दूसरे से बात जरूर की, लेकिन दोनों ही कन्फ्यूज रहे. सेकेंड दर सेकेंड घड़ी की सुईं आगे तेजी से बढ़ती रही, लेकिन दोनों रिव्यू लेने के बारे में कोई फैसला नहीं ले सके. जाने कैसे दोनों के ही दिमाग को मानो किसी ने सुन्न कर दिया! और जैसे ही अंपायर के आउट दिए जाने के बाद अगले 15 सेकेंड पूरे हुए, तो ठीक वैसे ही भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अंपायर की ओर इशारा कर दिया. इशारा अश्विन ने भी किया.
दरअसल अंपायर के निर्णय देने के बाद बल्लेबाज के पास रिव्यू लेने के लिए नियमानुसार 15 सेकेंड ही होते हैं. अगर बल्लेबाज इस अवधि में फैसला नहीं ले पाता है, तो फिर वही निर्णय माना जाएगा, जो मैदानी अंपायर ने दिया. इन 15 सेकेंड को विल यंग ने गला दिया. ऐसे में उनके पास लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. हालांकि, यंग और लैथम मिलकर एक समय रिव्यू के निर्णय पर पहुंच गए, लेकिन अश्विन ने इशारा कर बताया कि 15 सेकेंड खत्म हो चुके हैं. इस पर यंग लौट गए, लेकिन जब रिव्यू में देखा गया, तो वह नॉटआउट निकले और यह देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे न्यूजीलैंड के खिलाफ और उदास हो गए. और उदास होने वाली बात ही है. यहां न्यूजीलैंड को ठोस शुरुआत की दरकार थी. ठीक पहली पारी की तरह. लेकिन यंग के इस विकेट ने न्यूजीलैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव को बहुत ही ज्यादा बढ़ा दिया, जिससे बचा जा सकता था, लेकिन यंग की गलती से यह नहीं हो सका.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं