विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

Ind vs Nz 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने बताया कि क्यों भारत नहीं जीत सका कानपुर टेस्ट

Ind vs nz 1st Test, Day 5: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं. समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए.

Ind vs Nz 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने बताया कि क्यों भारत नहीं जीत सका कानपुर टेस्ट
Ind vs nz 1st Test: कानुपर में भारत की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे
कानपुर:

Ind vs Nz 1st Test: भारत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां टूटती पिच पर न्यूजीलैंड को आउट करने में विफल रहा, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahae) ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इससे अलग कुछ नहीं किया जा सकता था. मुंबई में जन्में एजाज पटेल (23 गेंद में नाबाद दो रन) और कर्नाटक में जन्में रचिन रवींद्र (91 गेंद में नाबाद 18) ने नौवां विकेट गिरने के बाद 8.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार खराब होती रोशनी के बीच यादगार ड्रॉ दिलाया. 

रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी अच्छा खेले. पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की.' उन्होंने कहा, ‘हम अंत में पांच-छह ओवर करने का प्रयास कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे.' क्या चौथे दिन अंतिम सत्र में वह जल्दी पारी घोषित कर सकते थे, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. सोमवार को मैच के अंतिम आधे घंटे में प्रत्येक ओवर के बाद अंपायरों ने रोशनी मापने के लिए लाइट मीटर का इस्तेमाल किया. रहाणे ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में श्रेयस अय्यर खेलेगें या नहीं? भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘अंपायरों से लगातार बात रोशनी को लेकर हो रही थी. उन्होंने फैसला किया और मुझे लगता है कि वे सही थे. मुझे लगता है कि इस विकेट पर स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे. यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था.' पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर की सराहना की, लेकिन यह नहीं बताया कि मुंबई में अगले टेस्ट में विराट कोहली के लिए टीम में जगह कौन बनाएगा. रहाणे ने कहा, ‘मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं. उसे पदार्पण के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार रहा है. विराट अगले मैच में वापसी कर रहा है. प्रबंधन  अंतिम एकादश के बारे में फैसला लेगा'दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर का खुलासा: गुरु राहुल द्रविड़ की खास सलाह के कारण डेब्यू टेस्ट में कर पाया कमाल

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं. समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘पूरे मैच में मुकाबला काफी करीबी रहा। कुल मिलाकर शानदार मुकाबला. तीनों नतीजे संभव थे. पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हमने शानदार जज्बा दिखाया. रचिन, एजाज और समरविले के लिए शानदार अनुभव.' विलियमसन ने कहा, ‘दोनों तेज गेंदबाजों (टिम साउथी और काइल जैमिसन) ने शानदार प्रदर्शन किया. लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करना अविश्वनीय प्रयास था. हमें पता है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है.' उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर इस मुकाबले का अनुभव अच्छा रहा. हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी होगी.'
 

Video: हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com