इंग्लिश टीम टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चल रही है. अलग-अलग पहलुओं की चर्चा हो रही है. इनमें से एक बात ईडन गार्डन में पहले मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बयान पर प्रतिक्रिया का आना अभी भी जारी है. दरअसल, जब हैरी ब्रूक से इंग्लिश बल्लेबाजों के भारतीय स्पिनरों के खिलाफ पस्त होने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्हें कहा था कि ऐसा धुएं के कारण हुआ. मगर चेन्नई में हार के बाद यही बयान हैरी ब्रूक ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड प्रबंधन के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया. अब उनके अपने ही देश के खिलाड़ी हैरी से मजे ले रहे हैं. वह भी सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती का 'चक्रवात', एक ही ओवर में दो गेम चेंजर को किया क्लीन बोल्ड, बदल गया पूरा मैच, VIDEO
हाल ही में सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया था. इस पर अपने मजेदार जवाब के लिए प्रसिद्ध पीटरसन ने कहा कि हैरी ब्रूक को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने हैरी के नाम के आगे ब्रेकेट में लिखा (बिना धुएं के कमेंट के साथ)
दोनों पारियों में वरुण ने उड़ाए होश
वैसे दोनों ही टी20 मैचों में जिस बल्लेबाज के सबसे ज्यादा होश उड़े हैं, तो वह खुद हैरी ब्रूक ही हैं. दोनों ही मैचों में हैरी भारतीय मिस्टीरियस बॉलर वरुण चक्रवर्ती की गुगली को नहीं पढ़ सके. चेन्नई में तों उनके बल्ले और पैड के बीच इतना बड़ा गैप बना कि हैरी की आंखे खुली की खुली रह गईं.
जब दिग्गज खिंचाई कर रहे हों, तो भला फिर फैंस कहां छोड़ने वाले हैं. फैंस भी जमकर हाथ धो रहे हैं
Harry Brook with Smog 17(14)
— Arjun 🕉 (@Thakur_Sahab_21) January 26, 2025
Harry Brook Without Smog 13(8)
इसमें कोई संदेह नहीं कि यह स्मॉग वर्ड अब लगातार दुनिया में उनका पीछा करेगा. और भारत से तो आसानी से पिंड नहीं छूटने जा रहा
That's all he'll be remembered for that
— James Regan (@ReganFitCoach) January 26, 2025
रचनात्मक कलाकार मजाक बनाने के लिए फोटो और मीम्स के सहारे पूरी रचनात्मकता दिखा रहे हैं
I blame rohit Sharma for creating smog pic.twitter.com/EyB0NQ98j8
— charan (@steynvirat) January 26, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं