विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

Ind vs Eng: कुछ यह बदलाव ग्लेन मैक्ग्रा मेरी गेंदबाजी में लेकर आए, मेंटोर की तारीफ पर खुश हुए प्रसिद्ध कृष्णा

Ind vs Eng 1st ODI: जब इंग्लैंड भारत से मिले 318 रनों का पीछा कर रहा था,तो उसके ओपनर बैर्यस्टो और जेसन रॉय ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जमकर धुनायी की. लेकिन इसके बाद जब विराट ने दूसरे स्पेल में उन्हें गेंद थमायी, तो कृष्णा की गेंदों की लंबाई और दिशा में अंतर नजर आया. और मैच खत्म होते-होते वह फेंके 8.1 ओवरों में 1 मेडेन रखते हुए 54 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.

Ind vs Eng: कुछ यह बदलाव ग्लेन मैक्ग्रा मेरी गेंदबाजी में लेकर आए, मेंटोर की तारीफ पर खुश हुए प्रसिद्ध कृष्णा
Ind vs Eng: प्रसिद्ध कृष्णा ने लबे करियर की उम्मीद जगायी है
पुणे:

इंग्लैंड के खिलाफ करियर के पहले ही वनडे में चार विकेट चटकाकर स्वप्न सरीखी शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम फैंस से लेकर हर मंच पर चर्चा में है. सभी मंचों पर लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं. उनकी बॉलिंग शैली को लेकर चर्चा हो रही है. और आखिर हो भी क्यों न. इस सीमर  ने काम ही कुछ ऐसा किया. हालांकि, शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई थी, जब प्रसिद्ध ने शुरुआती तीन ओवरों में करीब 35 रन लुटा दिए थे, लेकिन दूसरे स्पेल में आए, तो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर आए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और महान सीमर ग्लेन मैक्ग्रा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसिद्ध कृष्णा को उनके प्रदर्शन के लिए बधायी दी. मैक्ग्रा ने एमआरएफ पेस अकादमी में कृष्णा की गेंदबाजी पर खासा काम किया था. कृष्णा ने एमआरएफ पेस की ओर से साल 2019 में सीए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में प्रशिक्षण लिया था. बहरहाल, प्रसिद्ध कृष्णा मैक्ग्रा से मिले बधाई संदेश से फूले नहीं समा रहे हैं

कोहली को बयानों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत, पूर्व क्रिकेटर-अंपायर ने विराट पर लगाए ये आरोप

प्रसिद्ध ने प्रतिक्रिया देते हुए केकेआर की बेवसाइट पर अपने करियर में मैक्ग्रा के योगदान पर कहा कि सबसे बड़ा  अंतर जो उन्होंने मेरे भीतर किया, वह यह रहा कि उन्होंने मुझे भीतर से शांत बनाया. साथ ही, वह अलग-अलग पिचों पर गेंदों की लंबाई और दिशा को लेकर बहुत ही जोर देते थे. इस सीमर ने कहा कि पहली बात जो मैंने मैक्ग्रा से सीखी, वह हर हालात में वर्तमान में रहने का मंत्र सीखा. मैक्ग्रा ने बताया कि यह किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है. वह हमेशा ही प्रदर्शन में निरंतरता के बारे में बात करते थे. 

शिखर धवन ने बताया कि वह और रोहित पावर-प्ले में खुलकर क्यों नहीं खेले

जब इंग्लैंड भारत से मिले 318 रनों का पीछा कर रहा था,तो उसके ओपनर बैर्यस्टो और जेसन रॉय ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर धुनायी की. लेकिन इसके बाद जब विराट ने दूसरे स्पेल में उन्हें गेंद थमायी, तो कृष्णा की गेंदों की लंबाई और दिशा में अंतर नजर आया. और मैच खत्म होते-होते वह फेंके 8.1 ओवरों में 1 मेडेन रखते हुए 54 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. सभी उन्हें मैन ऑफ द मैच बनते देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब इसके लिए धवन को चुना गया, तो यह हैरानी भरा रहा. बहरहाल, प्रसिद्ध ने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंदाज में आगाज किया. और अब वह इस साल टीम इंडिया की पॉलिसी में शामिल रह सकते हैं. उनकी लंबाई और शैली कृष्णा को एक अलग तरह का गेंदबाज बनाता है, जिस पिच से सीम और अच्छी उछाल मिलती है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: