Varun Chakravarthy makes big appeal to fellow cricketers: टीम इंडिया ने गुजरे बुधवार को इंग्लैंड को को पहले टी20 में 7 विकेट से धूल चटाकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के चर्चे जोर-शोर से हैं, तो वरुण चक्रवर्ती को लेकर एक अलग ही "सुर" लगा हुआ है. एक बड़ा वर्ग वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टीम में जगह देने की मांग कर रहा है. और यह नाजायज मांग बिल्कुल भी नहीं है. बहरहाल, इस मिस्ट्रियस बॉलर ने टी20 में अपनी जोरदार वापसी का श्रेय नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट में भागीदारी को दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए वरुण पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे. ये दोनों ही टूर्नामेंट नवंबर में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के बाद खेले गए थे.
वरुण ने दूसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "निश्चित रूप से घरेलू क्रिकेट का स्तर बहुत ही ऊंचा है. मैं कहूंगा कि यह लगभग आईपीएल की बराबरी और बाकी दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह का है." उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में हर खिलाड़ी से मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की अपील करूंगा क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं . और यह टूर्नामेंट काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होता है. ऐसे में निश्चित तौर पर इस टूर्नामेंट ने मुझे बौद्धिक रूप से और सक्रिय रखा और सही पलों में सही सोचने में मेरी मदद की." शनिवार को दूसरे मुकाबले के साथ ही वरुण पहले ही बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे.
इस पर इस गुगली मास्टर ने कहा, "टीम इंडिया की जर्सी में घरेलू मैदान पर खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. अपने माता-पिता और घरेलू दर्शकों के सामने देश के लिए खेलना मेरे लिए बहुत ही खास बात है." बुमराह की अनुपस्थिति में पहले टी20 वरुण ने इंग्लिश मिड्ल ऑर्डर पर जोदार वार करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
क्या इस प्रदर्शन ने आप पर दबाव बना दिया है, पर वरुण बोले, "मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. मेरी भूमिका आक्रामक, बहादुर होने और स्टंप्स लाइन पर गेंदबाजी करने की है.यह मेरी भूमिका है. यहां अतिरिक्त जिम्मेदारी जैसी कोई बात नहीं है. गौतम और सूर्यकुमार यह सुनिश्चित करते हैं खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त दबाव न रहे. वे बाहरी शोर-शराबे को पूरी तरह से अलग रखते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं