विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती जाने लगी स्कूल, एक्ट्रेस ने बताया उनसे ज्यादा है बिजी है बच्ची है शेड्यूल

प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन के लिए 'द टुनाइट शो' में बतौर मेहमान पहुंचीं. यहां एक्ट्रेस ने मालती के शेड्यूल के बारे में बताया.

प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती जाने लगी स्कूल, एक्ट्रेस ने बताया उनसे ज्यादा है बिजी है बच्ची है शेड्यूल
प्रियंका से ज्यादा बिजी हैं मालती
Social Media
नई दिल्ली:

हाल ही में ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने मदरहुड और अपने बिजी शेड्यूल के बीच बैलेंस बनाने के बारे में खुलकर बात की. प्रियंका ने बताया कि उनकी बेटी मालती मैरी इस समय न्यूयॉर्क में स्कूल जा रही है, जबकि निक ब्रॉडवे पर परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि प्रियंका अक्सर फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आती रहती हैं लेकिन उन्होंने मजाक में कहा कि उनकी बेटी का शेड्यूल उनसे भी ज्यादा बिजी है.

शो में फॉलन से बात करते हुए ग्लोबल आइकन ने कहा, "वह बहुत ही टैलेंटेड है, वह मजेदार है, वह थोड़ी कॉमेडियन है. वह जानती है कि वह मजेदार है, इसलिए यह और भी बेहतर है. वह इस समय हमारी जिंदगी में एक रोशनी की तरह है. यह हमारे लिए एक शानदार समय है. निक पिछले पांच सालों से ब्रॉडवे पर हैं. हम न्यूयॉर्क में थे, आराम से."

प्रियंका चोपड़ा ने भारत में शूटिंग के बारे में आगे बात की और कहा, "मैं भारत में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए मैं वहां से वापस आती-जाती हूं. इसलिए हम अभी गर्मियों में ईस्ट कोस्ट में हैं, और वह (मालती) यहां स्कूल जा रही है. उसके दोस्तों का एक छोटा ग्रुप है और उसका शेड्यूल मेरे से भी ज्यादा बिजी है. बहुत सारी क्लासेज हैं. बच्चे बहुत कुछ करते हैं. वह दूसरे बच्चों के साथ घुलना-मिलना चाहती है."

प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन के लिए 'द टुनाइट शो' में दिखाई दीं. इस शो में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं. साथ ही वह महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ इंडिया में कमबैक पर काम कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com