![IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रोहित शर्मा का नाम, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रोहित शर्मा का नाम, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली](https://c.ndtvimg.com/2025-02/p4o1utd8_rohit-sharma-bcci_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rohit Sharma Surpass Sachin Tendulkar: कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के विस्फोटकीय शतक और शुभमन गिल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है.
पिछले लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर वनडे में अपना 32वां सैकड़ा पूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. इसके लिए उन्होंने 76 गेंद खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके जड़े थे. रोहित शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा अब वीरेंद्र सहवाग के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15,335 रन बनाए थे. 37 वर्षीय रोहित को तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए 50 रनों की जरुरत थी.
रोहित ने अर्द्धशतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा के अब बतौर ओपनर 15404 रन हो गए हैं. बता दें, इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने बतौर ओपनर 321 मैचों में 41.90 के औसत से 15758 रन बनाए हैं.
अब इस बड़े रिकॉर्ड से दो कदम दूर
रोहित शर्मा बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से सिर्फ दो शतक दूर हैं. रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 44 शतक हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 45 शतक लगाए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. वॉर्नर के नाम बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
बाराबती स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया. फिर भारत ने रोहित की 12 चौके और सात छक्के जड़ित 90 गेंद की पारी से यह लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी.
रोहित ने श्रेयस अय्यर (44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी निभाई. भारतीय कप्तान की पारी का अंत 30वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद को ऊंचा खेलने की कोशिश में मिडविकेट पर आदिल राशिद को कैच देकर हुआ. तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 220 रन था. इसके बाद अक्षर पटेल (नाबाद 41 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 11 रन) ने आसानी से टीम तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में की फॉर्म में वापसी, 32वां शतक ठोक राहुल द्रविड़ को पछाड़ा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ा, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं