विज्ञापन

India Plyaing XI: जहीर खान- बुमराह नहीं, इस गेंदबाज ने किया Anshul Kamboj को इंस्पायर

Anshul Kamboj Story: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अंशुल को टीम में लेने का फैसला लिया गया.

India Plyaing XI: जहीर खान- बुमराह नहीं, इस गेंदबाज ने किया Anshul Kamboj को इंस्पायर
Interesting facts about Anshul Kamboj Story:
  • अंशुल कंबोज, मैक्ग्रा से गेंदबाजी की तकनीक और धोनी से धैर्य की सीख लेकर टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयारी है
  • इंग्लैंड ए दौरे में कंबोज ने परिपक्वता और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिससे उनके खेलने की उम्मीदें बढ़ी हैं.
  • कंबोज का कोच सतीश राणा मानते हैं कि उनका लक्ष्य लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Who is Anshul Kamboj: ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) से सीख और एमएस धोनी (MS Dhoni) से धैर्य की सीख लेकर, अंशुल कंबोज मैनचेस्टर में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड ए दौरे के दौरान परिपक्वता दिखाई है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनसे अब फैन्स की उम्मीद बंध गई है. बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

भारत प्लेइंग इलेवन 

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

ग्लेन मैक्ग्रा की तरह गेंदबाज बनाना चाहते हैं कंबोज

कंबोज (Anshul Kamboj) अपने परिवार के साथ थे जब उनका यह खबर मिली थी उनको इंग्लैंड बुलाया जा रहा है.  टीम प्रबंधन का फ़ोन उनके पास आया था, जो उन्हें टीम में शामिल होने की सूचना दे रहे थे. अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाने वाले कंबोज ने यह खबर अपने कोच को बताई और इंग्लैंड रवाना होने से पहले कुछ बॉलिंग अभ्यास भी किए. कंबोज के बचपन के कोच सतीश राणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और कहा है कि "अंशुल कंबोज, एमएस धोनी और ग्लेन मैक्ग्रा का कॉम्बो पैक है." (Glenn McGrath-inspired Anshul Kamboj ready for Test bow)

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social media

अंशुल के कोच सतीश राणा ने कहा कि "मुझे गर्व महसूस हो रहा है. उसका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और इंडिया ए के लिए अच्छा रहा है.  अगर मौका मिला तो भारतीय टीम के लिए भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. सतीश राणा ने कंबोज को लेकर आगे ये भी कहा कि, उसका एक ही सपना था भारत की जर्सी को पहनना. जब भी कोई उससे पूछता कि क्या करेगा, वर्ल्ड कप खेलेगा? किस गेंदबाज की तरह बनेगा, किलियां उखाड़ने पसंद हैं या एलबीडब्ल्यू? हमेशा एक ही बात बोलता था - 'सर, पहले टेस्ट क्रिकेट खेलना है लंबे समय तक, बाकी सब मेरे लिए दूसरी प्राथमिकता है."

कोच ने ये भी कहा कि, "अगर आक्रामकता देखनी है तो अंशुल कंबोज अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम को दिखाएंगे."

इंग्लैंड रवाना होने से पहले, कंबोज करनाल में ओपीएस राणा ब्रदर्स अकादमी भी गए,  जहां 11 साल की उम्र में उनकी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी,  पिच पर झुके, और अपना माथा पिच से सटाया, और फिर मैदान पर उतर गए.

धोनी कर चुके हैं तारीफ

आईपीएल 2025 में कंबोज  को सीएसके ने 3.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. 2025 सीजन में कंबोज ने 8 मैच खेलकर 8 विकेट लिए थे. धोनी भी कंबोज की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं.  मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कंबोज को भारतीय क्रिकेट का स्टार माना है. 

अंशुल कंबोज में दिखती है जहीर खान और जसप्रीत बुमराह की झलक

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंशुल कंबोज की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज करार दिया जो न केवल अपने क्षेत्र का कुशल खिलाड़ी है बल्कि अपनी रणनीति की भी अच्छी समझ रखता है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, ‘‘अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है. मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है, अगर आप उनसे उनकी रणनीति के बारे में पूछते हैं, तो वे बस यही कहते हैं कि वे खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अंशुल अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है और यह भी जानता है कि मैदान पर उस पर कैसे अमल करना है, अधिकतर तेज गेंदबाजों में यह गुण नहीं होता है. जहीर खान भी ऐसे तेज गेंदबाज थे जो अपनी रणनीति को समझते थे और उस पर अच्छी तरह से अमल करते थे. वह अद्भुत खिलाड़ी थे.''अश्विन ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं और उसे बखूबी अंजाम देते हैं। अंशुल भी इसी तरह का खिलाड़ी है। मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा हूं क्योंकि कौशल एक बहुत ही अलग चीज़ है। मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है। उसकी लेंथ बहुत अच्छी है.''

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह और सिराज के साथ अगर आप अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में शामिल करते हैं तो यह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा.

(IANS के साथ इनपुट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com