विज्ञापन

Ind vs Eng: "मैं उनके लिए खेलता हूं क्योंकि...", हार्दिक ने किया अपनी प्रेरणा का खुलासा, वजह भी बता दी

Hardik Pandya: हार्दिक ने चौथे टी20 में 30 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों जो पारी खेली, वह फैंस के दिल में बस गई है

Ind vs Eng: "मैं उनके लिए खेलता हूं क्योंकि...", हार्दिक ने किया अपनी प्रेरणा का खुलासा, वजह भी बता दी
India vs England: हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच के प्रबल दावेदार थे, लेकिन इस मामले में वह अनलकी रहे
पुणे:

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खेल के दोनों पहलुओं में महारत हासिल है लेकिन वह बल्लेबाजी की सफलता को अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि जब भी वह बड़ा स्कोर बनाकर जीत में योगदान देते है, तो यह उनके लिए किसी ‘अद्भुत' एहसास की तरह होता है. पांड्या ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्ले से एक और प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 53 रन की पारी खेली. वह इस मैच में शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनकी अर्धशतकीय पारी से भारत 15 रन से मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा.

"इससे मुझे नींद अच्छी आती है"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पांड्या ने कहा, "बल्लेबाजी मेरी पहली पसंद है या मेरे दिल के अधिक करीब है. यह मेरे लिए काफी संतुष्ट करने वाला दिन रहा. इस तरह का योगदान सोने से पहले मुझे एक अद्भुत एहसास देता है और उसके बाद मुझे हमेशा अच्छी नींद आती है."उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है और वह बाकी सभी चीजों पर इसे प्राथमिकता देते हैं. पांड्या ने कहा, "मैं इस खेल को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं. यह मेरा जीवन रहा है, यह मेरी प्राथमिकता रही है, यह मेरा पहला प्यार रहा है. खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता है, इसमें आपको मेहनत का फल मिलता है."

"मुझे ईमानदार और वफादार बनना होगा"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लेकर भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप दिलाने वाले पांड्या ने कहा,"खेल ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे खेल के प्रति बहुत ईमानदार और बहुत वफादार बनना होगा.", उन्होंने कहा, "उनके प्रशंसक उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है और वह उन्हें यथासंभव खुशी देना चाहते हैं. मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो प्रशंसकों के लिए खेलता है. प्रशंसको की मौजूदगी और उनके नारे से इससे मुझे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं."

"बहुत चीजें बदल गई हैं"

पांड्या के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप जीतना किसी सपने के सच होने जैसा था. वैश्विक सफलता के बाद पांडया के लिए चीजें काफी बदल गई हैं. हार्दिक ने कहा, "विश्व कप के बाद बहुत सी चीजें बदल गई हैं. मुझे वास्तव में दर्शकों का मनोरंजन करना और यह सुनिश्चित करना पसंद है कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है वह सार्थक हो."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com