
- भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में करीबी मुकाबले के बाद हार का सामना करना पड़ा, जहां रवींद्र जडेजा ने 181 गेंदें खेलकर संघर्ष किया.
- एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने हार के कारणों में केएल राहुल द्वारा कैच छोड़ना और चौथे दिन चार विकेट गिरना प्रमुख बताया.
- करुण नायर की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी और फील्डिंग में हुई गलतियां भारत की हार में अहम भूमिका निभाईं.
India vs England Lord's Test: भारत को लॉर्ड्स में करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रवींद्र जडेजा आखिरी तक संघर्ष करते रहे, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. जडेजा ने 181 गेंदें खेली, लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं पाई. भारतीय टीम लॉर्ड्स में एक समय ऐसे मुकाम पर थी, जहां से वो मैच जीत सकती थी. टीम इंडिया ने चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर समेट दी थी. इसके बाद भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे. लेकिन चौथे दिन स्टंप्स पर भारत ने चार विकेट चटका दिए. इसके बाद आखिरी दिन के पहले सेशन में भारत ने चार विकेट गंवाए और टीम इंडिया जीत की राह से भटक गई. वहीं इस मैच में भारत की हार के कारणों पर बात करते हुए एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा कि भारत की हार की कई वजहें हैं और टीम इंडिया अभी भी सीरीज जीत सकती है.
क्या रहे भारत की हार के कारण
हार के कारण बताते हुए एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा,"हार की कई वजहें हैं. कई वजह हैं भी. मैं चार प्वाइंट आउट कर रहा हूं. मैच हम कहीं से ले सकते थे और मैच हमने छोड़ दिया. ऐसे मौके अगर आप एक अच्छी टीम के खिलाफ छोड़ देंगे, जो अपने घर पर खेल रही है, आपके लिए परेशानी हो सकती है. पहली बात तो यह है कि भारतीय टीम बहुत बुरा नहीं खेली है. ऐसा नहीं है कि सब कुछ खराब हो गया. इंग्लैंड ने आखिरी दिन बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की."
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"पहला कारण, जेमी स्मिथ का कैच जो केएल राहुल ने छोड़ा. अगर वो नहीं होता तो 50-60 रन कम होते. दूसरा नंबर जब भारत मैच ले सकता था केएल राहुल और ऋषभ पंत की साझेदारी. वहां से आप लीड भी ले सकते थे. नंबर-3 चौथे दिन चार विकेट खो देना."
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"अगर करुण नायर ना आउट होते तो हम वहां से आराम से आराम से मैच ले सकते थे. लीड्स में भी हमने चार दिन बहुत अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद मैच छोड़ दिया. यहां भी हमने इंग्लैंड को वापस आने का चांस दे दिया. इस टीम को रूल आउट ना करें, हालांकि, भारत यह मैच जीत सकता था."
कहां हुई भारत से गलती
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत एक समय जीत के करीब थी, लेकिन फिर टीम इंडिया मैच हार गई. ऐसे में भारत से कहां गलती हुई इसको लेकर बोरिया मजूमदार ने बताया कहा,"गलती कई जगह हुई हैं. अगर आप करुण नायर की पोजिशन के बारें में सोचें तो वह हवा में है. करुण नायर एक बार 26, एक बार 30, एक बार 40 एक बार 13. मान लीजिए करुण नायर हर बार 40, 50, 60 बॉल खेल रहे हैं. लेकिन वो जमने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं और यह परेशानी है. तो गलती वहीं पे हो रही है."
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"दूसरी चीज आप एक बार फिर देखिए इंग्लैंड के आखिरी तीन विकेट में 11 रन हुए हैं और आपके आखिरी के तीन विकेट में 11 रन हुए हैं. 100 रन की बढ़त ले रही हैं इंग्लैंज 9, 10, 11 बल्लेबाज से और हमारे 11 रन बन रहे हैं. इसीलिए जब जेमी स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह कैच ड्राप हो जाना, बहुत अहम रहा भारत के लिए. फील्डिंग में गलती हुई है. बैटिंग में भी हम दूसरी पारी देखें, 4 विकेट गिर जाना. ऐसी कई गलतियां हैं जिन्हें आप सुधार सकते हो."
कैसी होगी सीरीज में वापसी
भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है. अब सीरीज के दो मैच और बचे हैं और क्या टीम इंडिया मैनचेस्ट टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी कर पाएगी, इसको लेकर बोरिया मजूमदार ने कहा,"आपको भरोसा करना पड़ेगा कि आप कमबैक कर सकते हो. आपने लीड्स हारने के बाद बर्मिंघम में कैसे कमबैक किया था. लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टर के बची में 7-8 दिन का गैप है. ये समय भारत के लिए काम आ सकता है."
"इसके अलावा आप यह तय कीजिए कि नंबर-3 पोजिशन पर कौन खेलेगा. अगर आप तय करते हैं कि करुण नायर तो आपको उनके साथ काम करना होगा. अगर साई सुदर्शन को उनके साथ काम करें. क्योंकि आपने बाकी टीम ठीक कर ली है. आप स्लिप कैचिंग पर ध्यान लगाएं. आप फील्डिंग पर ध्यान लगाएं. क्योंकि यह काफी अहम सुझाव हैं, जहां से आप वापसी कर सकते हैं."
क्या हम अभी भी सीरीज जीत सकते हैं, इसको लेकर बोरिया मजूमदार ने कहा,"100 फीसदी आप अभी भी सीरीज जीत सकते हैं. यह अभी सिर्फ 2-1 है. निश्चित तौर पर आप सीरीज जीत सकते हो. मैनचेस्ट में आपको भरोसा करना पड़ेगा कि आप वापसी कर सकते हो. लीड्स के बाद आप बर्मिंघम में वापसी कर चुके हैं. आपके कप्तान को दोबारा आगे से लीड करना पड़ेगा."
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स के मैदान पर 148 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: "जिंदगी कभी-कभी हमें..." बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किया पति कश्यप से अलग होने का फैसला, 2018 में हुई थी शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं