
Anil Kumble Pick Starting XI for England: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की अगुवाई में युवा ब्रिगेड भारतीय क्रिकेट में नए दौर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत होगी तो साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली टेस्ट सीरीज भी होगी. टीम ऐलान के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि भारत का नया टॉप-ऑर्डर कैसा होगा और कौन किस पोजिशन पर खेलता दिखाई देगा. खुद कप्तान शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने अपनी शुरुआती इलवेन का ऐलान कर, इन सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.
भारतीय टीम के ऐलान के बाद जब अनिल कुंबले ने उनकी प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बोलते हुए कुंबले ने कहा कि जो मैने सुना है शुभमन नंबर-4 पर खेलेंगे. अगर ऐसा होता है और नए कप्तान इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं तो केएल राहुल और जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद कुंबले ने नंबर-3 पर ईश्वरन और साई सुदर्शन में से किसी एक को मौका देने की बात कही है.
अनिल कुंबले ने नंबर-5 पर ऋषभ पंत, नंबर-6 पर करुण नायर को मौका दिया है. जबकि सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और ऑल-राउंडर के तौर पर परिस्थितियों को देखते हुए शार्दुल ठाकुर को अपनी प्लेइंग इलेवन में रखा है. तेज गेंदबाजों में कुंबले ने प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को मौका दिया है.
अनिल कुंबले ने इस बातचीत में आगे कहा कि अगर शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो वह करुण नायर को नंबर-4 पर मौका देंगे और ऐसी सूरत में ध्रुव जुरेल को नंबर-6 पर मौका देंगे, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि जुरेल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर साई सुदर्शन या ईश्वरन नंबर-6 पर बल्लेबाजी करेंगे.
बता दें, इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि बी साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है. चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की शनिवार को घोषणा की.
शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय दल में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा का साथ देते दिखाई देंगे.
हालांकि चयनित दल में सरफराज खान जैसे चेहरे नदारद हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है, वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन गिल पर उन्हें पूरा विश्वास है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन खासकर ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फार्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.
अनिल कुंबले की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन/साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल को कप्तानी मिलते ही नासिर हुसैन, इयोन मोर्गन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं