विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2018

IND vs ENG 5th Test: आखिरी टेस्ट में टीम विराट के सामने सम्मान बटोरने का चैलेंज

IND vs ENG 5th Test: आखिरी टेस्ट में टीम विराट के सामने सम्मान बटोरने का चैलेंज
Eng vs Ind, 5th Test: यह टेस्ट इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एलिस्टर कुक का आखिरी टेस्ट मैच है
लंदन:

साउथम्पटन में चौथा टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड के हाथों 1-3 से सीरीज गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम यहां ओवल मैदान पर शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच  (Eng vs Ind, 5th Test) को जीतकर सम्मान के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी. विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को साउथम्पटन में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. भरतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसने सात विकेट महज 61 रन पर गंवाकर इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए थे. भारत के लिए सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके कोहली खुद आगे आकर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कोहली सीरीज में अब तक 544 रन बना चुके हैं. 

लेकिन, अन्य बल्लेबाजों के बल्ले रन न निकल पाना टीम इंडिया के चुनौती पैदा कर रही है. कोहली और रहाणे ने चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाए थे और शतकीय साझेदारी भी की थी. लेकिन इनके आउट होते ही भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या सीरीज में अब तक बल्ले से नाकाम रहे हैं. उन्होंने पूरी सीरीज में केवल एक अर्धशतक लगाया है. ऐसे में टीम प्रबंधन मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को मौका दे सकता है.

वहीं, सलामी जोड़ी के लिए पृथ्वी शॉ भी टीम में जगह बनाने के रेस में हैं. गेंदबाजी विभाग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को नेट पर गेंदबाजी नहीं की थी और ऐसी भी खबरें आ रही है कि उनकी चोट बढ़ गई है. अश्विन अगर अंतिम एकादश में नहीं होते हैं तो रवींद्र जडेजा को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. जडेजा अगर खेलते हैं तो वह पहली बार इस सीरीज में मैदान पर उतरेंगे. ओवल का मैदान स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है.

यह भी पढ़ें: इसलिए 'इस परफॉरमर' के एशिया कप के लिए चयनित न होने पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा


संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में उमेश यादव की अंतिम टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो सकती है. दूसरी तरफ सीरीज अपने नाम कर चुकी मेजबान इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को शानदार विदाई देना चाहेगी. 33 साल के कुक का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा.

इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैचों में 12254 रन बना चुके कुक इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपने विदाई टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे. कुक के संन्यास की घोषणा के बाद चयनकर्ताओं ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स पर भरोसा बरकरार रखा है. क्रिस वोक्स फिट होकर लौट चुके हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि लंदन में अगले पांच दिन तक बारिश नहीं होगी. ऐसे में मैच का परिणाम निकलने की संभावना है. दोनों देशों की संभावित इलेवन प्रकार हैं:

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, मोईन अली, जॉनी बैर्यस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

VIDEO: ऋद्धिमान साहा ने गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श बताया है.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,ऋषभ पंत, हनुमा विहारी/हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा/आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: