विज्ञापन

Ind vs Eng 5th T20I: हर्षित राणा "सही रिप्लेसमेंट" थे", सही समय पर शिवम दुबे ने बटलर को दिया करारा जवाब

Shivam Dube apt reply to Buttler: अगर हालिया प्रदर्शन पैमाना है, तो शिवम दुबे ने अंग्रेजों को करारा जवाब दे दिया है

Ind vs Eng 5th T20I: हर्षित राणा "सही रिप्लेसमेंट" थे", सही समय पर शिवम दुबे ने बटलर को दिया करारा जवाब
India vs England 5th T20I:
नई दिल्ली:

Shivam Dube's big statement:  इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खत्म हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले तक चौथे मैच में "रिप्लेसमेंट प्लेयर" हर्षित राणा (Harshit Rana) को लेकर सवाल कर रहे थे. इंग्लैंड के तमाम पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे थे कि बल्लेबाज-ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का विकल्प हर्षित राणा कैसे हो सकते हैं, लेकिन आखिरी मैच में शिवम दुबे ने पिछले मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतर बताने वाले इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर को अपने प्रदर्शन से जवाब दे दिया कि वह दुबे को जितना हल्का आंक कर चल रहे थे, मामला उतना बड़ा नहीं है. 

दुबे का बटलर को करारा जवाब 

पांचवें और आखिरी टी20 में फिट होकर लौटे शिवम दुबे से कप्तान सूर्यकुमार ने दो ओवर फिंकवाए. और इन दो ओवरों में दुबे ने 11 रन  देकर तीन विकेट लेकर दिखा दिया कि अगर यह "हालिया प्रदर्शन" ही पैमाना है, तो राणा उनका एकदम सही रिप्लेसमेंट थे. और अगर फेंके दो ओवरों को ही आधार बनाया जाए, तो उन्होंने बटलर सहित तमाम आलोचकों को यह भी बता दिया कि अगर वह पूरे चार ओवर फेंकते, तो हर्षित राणा से ज्यादा चार विकेट भी विकेट भी ले सकते थे. वहीं, हर्षित राणा की तुलना (4 ओवर को देखते हुए) में उन्होंंने रन भी खासे कम दिए. 

"मैं बॉलिंग करने के रोमांचित था"

मैच के बाद स्टार-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में शिवम दुबे ने कहा, "बतौर ऑलराउंडर योगदान देना बहुत ही सुखद अहसाहस है. यह बात मैं लंबे समय से कर रहा हूं. मैं  गेंदबाजी करने के लिए बहुत ही रोमांचित था. मैं पिछले मैच में ऐसा नहीं कर सका, इस मैच में दो विकेट लेकर मैं खुश हूं", 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com