विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

Ind vs Eng 4th T20I: दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए टीम मैनेजमेंट के इन फैसलों पर सवाल

Ind vs Eng: लक्ष्मण ने कॉलम के जरिे कहा कि मंगलवार का तीसरा मुकाबला पहले मैच का री-प्ले था, जिसमें भारत पावर-प्ले में ही तीन विकेट गंवाकर मैच हार गया था. आंकड़े भी यह साफ बताते हैं कि जब कोई टीम अपने दो से ज्यादा विकेट पावर-प्ले में गंवा देती है, तो वह चार में से एक ही मैच जीतती है

Ind vs Eng 4th T20I: दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए टीम मैनेजमेंट के इन फैसलों पर सवाल
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण
नई दिल्ली:

एक दिन पहले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच को लेकर चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है और यह हार भारतीय पूर्व क्रिकेटरों को अभी भी चुभ रही है. भारतीय दिग्गज  वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा है कि इस मैच में भारत के कुछ फैसले बहुत ही हैरान कर देने वाले रहे. इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल किया था, लेकिन रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. 

आदत से बाज नहीं आ रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान मॉइकल वॉन, अब टीम विराट पर कसा यह तंज

इस मैच के बारे में एक अखबार के लिए  लिखे कॉलम में लक्ष्मण ने कहा कि इस मैच में भारत के कुछ फैसले समझ से परे रहे. मैं सोचता हूं कि टीम मैनेजमेंट के पास जरूर इन फैसलों के पीछे तर्क रहे होंगे, लेकिन पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले ईशान किशन को नंबर तीन पर भेजने के पीछे क्या तर्क हो सकता है. वहीं, सूर्यकुमार यादव को भी बाहर बैठाना समझ से पर रहा, जिनकी पिछले मैच में बैटिंग ही नहीं आ पायी थी. 

लक्ष्मण ने कॉलम के जरिे कहा कि मंगलवार का तीसरा मुकाबला पहले मैच का री-प्ले था, जिसमें भारत पावर-प्ले में ही तीन विकेट गंवाकर मैच हार गया था. आंकड़े भी यह साफ बताते हैं कि जब कोई टीम अपने दो से ज्यादा विकेट पावर-प्ले में गंवा देती है, तो वह चार में से एक ही मैच जीतती है. लक्ष्मण ने कहा कि यह सही है कि कप्तान विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेलकर नुकसान की भरपायी का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद भरपायी नहीं ही हो सकी. 

इस वजह से आफरीदी पीएसएल को लेकर पीसीबी पर भड़के

पूर्व दिग्गज ने लिखा कि भारत को  गेंदबाजी में शुरुआत में ही विकेट चटकाने की जरूरत थी. यही वजह है कि युजवेंद्र चहल को पावर-प्ले में लाया गया, लेकिन जोस बटलर के पास हर सवाल का जवाब था. अब भारत को यहां से अपने टीम संयोजन पर गंभीरता से काम करना होगा. साथ ही, बॉलिंग विकल्पों की ओर भी देखना होगा. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com