IND vs ENG 3rd T20I : भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही पहले और दूसरे टी-20 में प्लॉप रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सूर्या इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा है. बता दें कि पहले टी-20 में सूर्या बिना रन बनाए आउट हुए थे तो वहीं दूसरे मैच में केवल 12 रन ही बना सके थे. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाने वाला है. उम्मीद है कि तीसरे टी20 में कप्तान सूर्या का बल्ला जमकर बोलेगा .बता दें कि सूर्या के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. ़
सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक शतक लगा पाने में सफल रहे तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाए हैं. भारतीय टी-20 कप्तान सूर्या ने अबतक T20I में इंग्लैंड के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक, श्रीलंका के खिलाफ एक और एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाने में सफल रहे हैं.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (Most 100s vs England in T20Is)
सूर्यकुमार यादव - 1*
रोहित शर्मा - 1
बाबर आजम - 1*
टी-20 में 350 छक्के लगाने के करीब
इसके अलावा सूर्या ओवरऑल टी-20 में 350 छक्का पूरा करने से 9 छक्के दूर हैं. अबतक सूर्या ने 305 मैच की 281 पारियों में 341 छक्के लगाए हैं. वहीं, यदि वो 9 छक्के और लगाने में सफल रहे तो वो भारत की ओर से टी-20 में 350 छक्के लगाने वाले भारत के तीसरे बैटर बन जाएंगे. अबतक टी-20 में 350 या उससे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम है.
8000 टी-20 रन बनाने के करीब
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने के करीब हैं. सूर्या ने अबतक टी-20 में 306 मैच की 282 पारियों में 7887 रन बनाए हैं. यानी 113 रन बनाते ही सूर्या टी-20 में 8000 रन पूरा कर लेंगे. अबतक टी-20 में भारत की ओर से 8000 रन विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना ने बनाए हैं. सूर्या ऐसा कमाल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं.
150 छक्का पूरा करने से 5 छक्के दूर, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं
इसके अलावा सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्का पूरा करने से सूर्या केवल 5 छक्के दूर है. ऐसा करने में सूर्या सफल रहे तो वो भारत की ओर से T20I में 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 205 छक्के के साथ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
यानी 150 छक्का पूरा करने के साथ ही सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्का लागने वाले भारत के दूसरे और विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित ने 205 छक्के 159 मैच खेलकर जड़े हैं. वही, मार्टिन गप्टिल ने 173, मोहम्मद वसीम ने 158 छक्के T20I में लगाए हैं. वहीं, अबतक सूर्या ने 145 छक्का T20I में लगाने में सफल रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं