
बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को मिली 142 रनों से मिली जीत में शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद कहा कि यह वनडे में अभी तक उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. गिल ने 102 गेंदों पर 112 चौकों और 3 छक्कों से 112 रन की पारी खेली, जो उनके करियर का सातवां शतक रहा. गिल ने यह भी कहा कि रोहित का विकेट गिरने के बाद उनकी विराट के साथ बनाई गई रणनीति टीम का बड़ा स्कोर बनाने में बहुत ही अहम साबित हुई.
रोहित के साथ पारी शुरू करने वाले गिल ने अपनी बैटिंग एप्रोच पर कहा, "मैं पिच पर अच्छा महसूस कर रहा था. मुझे लगता है कि वनडे में मेरी बेहतर पारियों में से एक थी. यह शुरुआत में बैटिंग के लिए थोड़ा मुश्किल पिच थी, इस पहलू को देखते हुए शतक बनाना संतोषजनक रहा", उन्होंने कहा,"यहां तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद थी. गेंद भी सीम हो रहा था. ऐसे में विराट के साथ प्लान यह बनाया कि हमें पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवरों ) स्ट्राइक रोटेट करनी है और विकेट नहीं गंवाना है. हमने लय बनाने और इसे यहां से आगे ले जाने का फैसला किया."
कुछ ऐसा रहा प्लान का असर
विराट और गिल ने पिच के शुरुआती बर्ताव को देखकर जो प्लानिंग बनाई, वह भारत के बड़े स्कोर का आधार बन गई. दूसर ही ओवर में रोहित का विकेट गिरने के बाद इन दोनों की एप्रोच से भारत ने पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर, जब 30 गज के घेरे के बाहर 2 खिलाड़ी रहते हैं) में स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन तक ले गए. यहां से पिच आसान होती गई और बल्ले पर अच्छे तरह से आई, जिसका बल्लेबाजों ने पूरी तरह से फायदा उठाया.
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी
गिल आखिरी वनडे में ही नहीं, बल्कि उनका बल्ला सीरीज के तीनों मैचों में जमकर बोला. उन्होंने नागपुर में 96 गेंदों पर 87, कटक में दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर 60 और फिर अहमदाबाद में 102 गेंदों पर 112 रनों की शतकीय पारी खेली. इस तरह खेले 3 मैचो में गिल ने 86.33 के औसत से 259 रन बनाए. ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए दूर-दूर तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं