विज्ञापन

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में कहां हुई इंग्लैंड से चूक? भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

Ben Stokes Statement: बर्मिंघम में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं मैच के बाद बेन स्टोक्स ने बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां चूक हुई.

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में कहां हुई इंग्लैंड से चूक? भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
Ben Stokes: बेन स्टोक्स ने बताया आखिर कहां हुई उनसे चूक

India beat England in Birmingham by 336 Runs, Ben Stokes Reaction: बर्मिंघम में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल की अगुवाई में यंग ब्रिगेड ने 336 रनों की शानदार जीत दर्ज की है. भारत एजबेस्टन के इस मैदान पर इससे पहले कभी कोई टेस्ट मुकाबला नहीं जीता था. लेकिन इस बार टीम इंडिया ने यह कारनामा कर दिखाया. शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन तो दूसरी पारी में 161 रन बनाए. गिल को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. बैजबॉल के अप्रोच से खेल रही इंग्लैंड को इस मैच को ड्रा करना के लिए आखिरी दिन अंत तक खेलना था और उसके हाथ में सात विकेट थे. बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ और 10 ओवर की कटौती हुई. लेकिन आकाश दीप की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले की हार के बाद कहा कि उनके पास मैच में दो पल थे, जब वो वापसी कर सकते थे, लेकिन यह मौके उनके हाथ से फिसल गए. 

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि 200 पर भारत के 5 विकेट लेने और फिर उन्हें वहां से जल्द ऑल-आउट नहीं कर पाने, फिर 80 पर पांच विकेट गंवाने के बाद वापसी ना कर पाना, यह दो मौके अहम रहे. बेन स्टोक्स ने कहा,"दो मौके, उनके 5 विकेट पर 200 रन होने के बाद, हम वास्तव में वहां खुश थे और उन्हें वहां से बाहर नहीं कर पाए और 5 विकेट पर 80 रन होने के कारण, इसे वहां से वापस लाने में सक्षम होना कठिन है."

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था और इस फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा,"यह कठिन है. जैसा कि मैंने कहा, जब आप उन्हें 5 विकेट पर 200 रन पर रखते हैं तो आप खुश होंगे, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहा, यह हमारे मुकाबले भारत के लिए अधिक उपयुक्त रहा."

आकाश दीप और सिराज ने बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके जबकि आकाश ने 4. वहीं आकाश ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर स्टोक्स ने कहा,"मैं यह नहीं कहूंगा कि यह चिंता का विषय है. हमने सब कुछ करने की कोशिश की, योजनाओं को बदल दिया, जो हम कर सकते थे. लेकिन जब कोई टीम आपके शीर्ष पर होती है, तो मूमेंटम को वापस करना मुश्किल होता है. और विपक्ष विश्व स्तर का है. शुभमैन का शानदार खेल था."

बेन स्टोक्स ने आगे कहा,"यह हमेशा एक लंबे दिन के बाद दिन के अंत में बल्लेबाजी करने के लिए एक मुश्किल स्थिति है. थके हुए शरीर, थके हुए दिमाग. लेकिन यह एक ऐसी स्थिति है जिसका हम फिर से सामना करेंगे और इसकी आदत डालने की जरूरत है. जेमी अविश्वसनीय है जब से वह टीम में आया है, वह बल्ले से असाधारण रहा है और एक विकेटकीपर के रूप में काफी सुर्खियों में रहा है. वह अपने इरादे पर कायम रहा और जिस तरह से वह और हैरी लय हासिल करने में सफल रहे, हालांकि यह पर्याप्त नहीं था, इसके बारे में सोचने के लिए कुछ दिन बहुत अच्छे थे, लेकिन यह एक कठिन सप्ताह रहा है इसलिए हम देखेंगे कि हम लॉर्ड्स में कैसा प्रदर्शन करते हैं."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 2nd Test, Day 5: टीम गिल की बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत, 336 रनों से हरा अंग्रेजों को दिया करारा जवाब, सीरीज में भारत बराबरी पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com