
Shubman Gill creates history: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गिल कहां जाकर रुकेंगे, यह तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन दूसरे दिन वह वीरवार को दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लिश धरती पर पहले भारतीय कप्तान बन गए. लेकिन इससे पहले गिल ने मैच के दूसरे घंटे में 150 का आंकड़ा छूते ही उन्होंने दो बड़े कारनामे अपने खाते में जमा कर लिए. जहां एक रिकॉर्ड में वह उपलब्धि हासिल करने वाले 93 साल में सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने, तो दूसरे कारनामे के तहत वह पूर्व दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गिल ने लीड्स में मिली 5 विकेट से हार में भी पहली पारी में 147 रन की पारी खेली थी. और पहले टेस्ट में पकड़ी फॉर्म को भारतीय युवा कप्तान ने बर्मिंघम में भी बरकरार रखा है. साथ ही
सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने गिल
गिल 150 के आंकड़े के साथ ही गिल इंग्लैंड की जमीं पर 150 या इससे ऊपर का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. गिल से पहले यह कारनामा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में किया था. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि गिल इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान बन पाते हैं या नहीं
अब नजर पटौदी की बराबरी पर
पहले दिन बुधवार को 114 रनों पर नाबाद दूसरे दिन गिल ने शुरुआती दिन की एप्रोच को ही वरीयता देते हुए धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया. और इसी के साथ ही गिल 26 साल की उम्र से पहले दो बार 150 या इससे ऊपर का स्कोर बनाने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान बन गए. गिल से पहले पहले यह कारनामा पूर्व कप्तान एमके पटौदी ने दो बार, जबकि सचिन तेंदुलकर ने एक बार किया है.अब जबकि गिल 25 साल के हैं, तो उनके पास पटौदी से आगे निकलने के कई मौके हैं. और जैसी प्रचंड फॉर्म में गिल चल रहे हैं, वह निश्चित रूप से आगे निकल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं