विज्ञापन

Ind vs Eng 2nd T20I: "यह मेरे लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ", तिलक वर्मा ने किया सफलता के सीक्रेट का खुलासा

Ind vs Eng 2nd T20I: तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से ऐसी पारी खेली, जिसका असर बहुत दूर तक जाएगा

Ind vs Eng 2nd T20I: "यह मेरे लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ", तिलक वर्मा ने किया सफलता के सीक्रेट का खुलासा
Tilak Varma's brilliant inning: तिलक वर्मा के फैंस की संख्या बढ़ना एकदम तय है
नई दिल्ली:

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मिली दो विकेट से जीत एक तरफ, तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) का शोर एक तरफ! सुपर से ऊपर पारी ! और हर पारी के साथ और बड़ा होता तिलक! दो मैचों के बाद भारत 2-0 की बढ़त पर है, तो वहीं तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर 4 चौकों, 5 छक्कों से नाबाद 72 रन की पारी खेलने के बाद खुलासा किया है कि उनके छोटे से करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट क्या रहा है. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा, "टी02 के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके करियर में कप्तान सूर्यकुमार यादव का उन्हें नंबर-3 पर खिलाड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा है", इसमें दो राय नहीं कि साल 2023 में अगस्त में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद खास तौर पर पिछले कुछ महीनों में तिलक वर्मा युवा खिलाड़ियों में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

"मैं हमेशा तैयार हूं"

तिलक ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कहा, "जब सूर्या भाई ने दक्षिण अफ्रीका में मुझे नंबर-3 पर बैटिंग के लिए कहा, तो यह मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इसलिए मैं इसके लिए सूर्या भाई को इसके लिए धन्यवाद कहूंगा. जहां तक इस सीरीज का सवाल है, तो दाएं और बाएं हाथ का संयोजन जारी है. ऐसे में जब भी मेरी जरुरत होगी, तो मैं वहां तैयार हूं. लचीलापन अच्छआ है और मैं खुद को इसके अनुकूल ढाल रहा हूं. मैं हमेशा तैयार हूं"

यहां से ऐसे बदल की तिलक की तस्वीर!

पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रबंधन ने उन्हें नंबर तीन पर क्या भेजा कि उनका बल्ला मानो एकदम रॉकेट बन गया. तिलक ने लगातार दो शतक जड़कर सभी को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. लेकिन चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 166 रनों का पीछा करते हुए तिलक की नाबाद 72 रन की पारी ने साबित कर दिया कि क्यों यह लेफ्टी बल्लेबाज इस फॉर्मेट में नंबर तीन पर सबसे सर्वश्रेष्ठ दांव है. इस नंबर पर तिलक वर्मा ने अभी तक पिछले 11 मैचों में 69.83 के औसत से 419 रन बनाए हैं, तो स्ट्राइक रेट उनका 171.02 का रहा है.

कप्तान  सूर्यकुमार का जवाब नहीं!

सूर्यकुमार के बारे में तिलक बोले, "मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं. हम दोनों आईपीएल में साथ-साथ खेलते हैं. लेकिन किसी भी नए खिलाड़ी के साथ वह बहुत ही अच्छा रिश्ता कायम करते हैं. फिर चाहे मैदान हो या इसके बाहर की बात हो. वह  सभी खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा समय देते हैं." उन्होंने कहा, "जब सूर्यकुमार यादव जैसा भारत का कप्तान हमारे साथ होता है, तो यह हमें अच्छा महसूस कराता है. यहां तक कि अगर कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है, तो वह भी सूर्या भाई के साथ एकदम सहज महसूस करता है. हर किसी के साथ उनका रिश्ता बहुत ही शानदार है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: