विज्ञापन

Ind vs Eng 2nd ODI: जडेजा ने डाल रखा है रूट की जड़ों में मट्ठा, इन आंकड़ों ने खराब कर दी पूर्व कप्तान की तस्वीर

Ravindra Jadeja: जडेजा के खिलाफ जो. रूट के आंकड़े बताने के लिए काफी है कि पूर्व इंग्लिश कप्तान पर भारतीय बॉलर कितना भारी पड़ा है

Ind vs Eng 2nd ODI: जडेजा ने डाल रखा है रूट की जड़ों में मट्ठा, इन आंकड़ों ने खराब कर दी पूर्व कप्तान की तस्वीर
Joe Root: जो. रूट को जडेजा ने पिछले पांव पर भेज रखा है
नई दिल्ली:

India vs England 2nd ODI: कटक में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा 69 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उनकी उनकी जड़ों में अच्छा-खासा मट्ठा डाल रखा है. मानों जडेजा उनसे कह रहे हों कि खेले तो बहुत अच्छा, लेकिन हम तुम्हारा बैंड बजाना नहीं छोड़ेंगे. दरअसल पारी दर पारी जडेजा ने अपने खिलाफ जो. रूट के आंकड़ों खराब कर दिया है. और इस लेफ्टी के खिलाफ जडेजा 11 पारियों में 25.20 का ही औसत निकाल सके हैं. 

रूट को रुला कर रख दिया

जडेजा के खिलाफ 11 पारियों में रूट ने 147 गेंदों का सामना  किया है और पूर्व कप्तान ने 126 रन बनाए हैं, लेकिन न तो रूट का स्ट्राइक-रेट ही बहुत शानदार है, तो औसत का हाल भी खराब है. जडेजा के खिलाफ वनडे में रूट का स्ट्राइक-रेट 85.81 और औसत 25.20 का है. यह बताने के लिए काफी है कि कैसे रूट की जड़ों में जडेजा ने मट्ठा डाल रखा है. 

सबसे ज्यादा शिकार बना चुके हैं रूट को

रूट को जडेजा ने कितना रुलाया है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि कटक के विकेट को मिलाकर जडेजा ने अपने करियर में अगर किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट किया है, तो वह जो. रूट है. अडेजा अभी तक रूट को 13 बार अपना शिकार बना चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उन्होंने 11  बार आउट किया है.

जड्डू का जादू चल गया!

सीरीज में अभी आखिरी वनडे मैच बाकी है, लेकिन यह कहना सही होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बॉलिंग में जड्डू का जादू चल गया है. जहां नागपुर में जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे, तो कटक में भी यही प्रदर्शन दोहराते हुए एक बार फिर से उन्होंने तीन विकेट लिए. जडेजा ने दस ओवरों के कोटे में 35 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके तहत उन्होंने जो. रूट, बेन डकेट और जैमी ओवर्टन जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: